ETV Bharat / state

महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में झारखंड के तीन खिलाड़ी, 27 अक्टूबर से रांची में हो रहा है आयोजन

27 अक्टूबर से महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है. यह आयोजन झारखंड की राजधानी रांची में हो रहा है. भारतीय टीम की घोषणा भी हो चुकी है, जिसमें झारखंड की तीन खिलाड़ियों को चुना गया है. Indian womens hockey team

Three players from Jharkhand selected
भारतीय टीम में झारखंड के तीन खिलाड़ी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 12, 2023, 9:31 AM IST

Updated : Oct 12, 2023, 10:16 AM IST

रांचीः हॉकी इंडिया ने बुधवार को प्रतिष्ठित महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी. टीम में झारखंड की तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन झारखंड में 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होगा.

ये भी पढ़ेंः रांची के हॉकी स्टेडियम का सीएम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश

बता दें कि भारतीय महिला टीम ने हाल ही में हांगझोऊ में 19वें एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था. अब एक नए टूर्नामेंट के लिए तैयार है. सविता टीम का नेतृत्व करेंगी और दीप ग्रेस एक्का को उप-कप्तान बनाया गया है.

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 27 अक्टूबर को थाईलैंड के खिलाफ करेगी. फिर, टीम का सामना 28 अक्टूबर को मलेशिया से होगा. भारत का तीसरा मैच 30 अक्टूबर को चीन से और 31 अक्टूबर को जापान से होगा. इसके बाद टीम अपना आखिरी लीग मैच 2 नवंबर को कोरिया के खिलाफ खेलेगी. टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल क्रमशः 4 और 5 नवंबर को खेला जाएगा.

आगामी प्रतियोगिता पर बोलते हुए, मुख्य कोच जेनेक शोपमैन ने कहा, एक टीम के रूप में हमारी गति और हमारे निरंतर सुधार को जारी रखने के लिए यह एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है. हमें हांगझोऊ से सीखी गई बातों को अमल में लाने और एक बार फिर खुद को परखने का मौका मिलेगा. झारखंड के रांची में होने वाले टूर्नामेंट के साथ, हम घरेलू प्रशंसकों के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और एक टीम के रूप में अपनी प्रगति दिखाने के लिए उत्सुक हैं.

भारतीय टीम इस प्रकार है. सविता (कप्तान), बिचू देवी, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, दीप ग्रेस एक्का, निशा, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, मोनिका, ज्योति, बलजीत कौर, लालरेमसियामी, संगीता कुमारी, दीपिका, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी और वैष्णवी विट्ठल फाल्के.

रांचीः हॉकी इंडिया ने बुधवार को प्रतिष्ठित महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी. टीम में झारखंड की तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन झारखंड में 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होगा.

ये भी पढ़ेंः रांची के हॉकी स्टेडियम का सीएम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश

बता दें कि भारतीय महिला टीम ने हाल ही में हांगझोऊ में 19वें एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था. अब एक नए टूर्नामेंट के लिए तैयार है. सविता टीम का नेतृत्व करेंगी और दीप ग्रेस एक्का को उप-कप्तान बनाया गया है.

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 27 अक्टूबर को थाईलैंड के खिलाफ करेगी. फिर, टीम का सामना 28 अक्टूबर को मलेशिया से होगा. भारत का तीसरा मैच 30 अक्टूबर को चीन से और 31 अक्टूबर को जापान से होगा. इसके बाद टीम अपना आखिरी लीग मैच 2 नवंबर को कोरिया के खिलाफ खेलेगी. टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल क्रमशः 4 और 5 नवंबर को खेला जाएगा.

आगामी प्रतियोगिता पर बोलते हुए, मुख्य कोच जेनेक शोपमैन ने कहा, एक टीम के रूप में हमारी गति और हमारे निरंतर सुधार को जारी रखने के लिए यह एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है. हमें हांगझोऊ से सीखी गई बातों को अमल में लाने और एक बार फिर खुद को परखने का मौका मिलेगा. झारखंड के रांची में होने वाले टूर्नामेंट के साथ, हम घरेलू प्रशंसकों के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और एक टीम के रूप में अपनी प्रगति दिखाने के लिए उत्सुक हैं.

भारतीय टीम इस प्रकार है. सविता (कप्तान), बिचू देवी, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, दीप ग्रेस एक्का, निशा, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, मोनिका, ज्योति, बलजीत कौर, लालरेमसियामी, संगीता कुमारी, दीपिका, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी और वैष्णवी विट्ठल फाल्के.

Last Updated : Oct 12, 2023, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.