रांचीः कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी रांची में हुए तीन मौतों ने लोगों के मन में दहशत ला दी है. रांची की सड़कों पर बाद एक तीन लोग सड़क पर अचानक गिर गए, जिनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की अस्पताल में इनमें एक की खांसते-खांसते मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में बेकाबू होता जा रहा कोरोना, मंगलवार को 2,844 नए मामले सामने आए
सबसे गंभीर बात है कि इन तीनों की सड़क पर गिरकर अचानक मौत हुई. इस दौरान कोई भी उनकी मदद के लिए सामने नहीं आया. कोरोना के डर से किसी ने पानी देने या सामने आकर मदद करने की जहमत तक नहीं उठाई. आखिरकार पुलिस ने ही सभी को अस्पताल भेजा.
रांची के पंडरा बाजार समिति के पास एक रिक्शा चालक अचानक बेसुध होकर गिर पड़ा. गिरने के बाद वह लंबे समय तक बेहोश रहा, लेकिन कोरोना के डर से उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया.
लोग दूर से ही उसे देखते रहे, कुछ लोग तस्वीरें भी उतारते रहे. करीब आधा घंटा तक पड़े रहने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पहला मामला
रांची के डोरंडा बाजार के पास एक युवक अचानक गिरकर बेहोश हो गया, गिरने के बाद वह बेहोश रहा इस दौरान उसकी मदद में कोई सामने नहीं आया. बल्कि आसपास के लोग कोरोना के नाम पर दूर से ही भाग खड़े हुए. आखिर में पुलिस उसे उठाकर अस्पताल भेजा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
दूसरी घटना
दूसरी घटना चडरी तालाब के पास की है, जहां एक भीख मांगने वाले व्यक्ति की खांसते-खांसते मौत हो गई. वह मंगलवार की सुबह खांस रहा था. तेज खांसी शुरू हुई और फिर उसकी मौत हो गई. कुछ देर बाद इसकी सूचना कोतवाली थाने की पुलिस को दी गई. कोतवाली थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि जिसकी लाश मिली है वह आस-पास भीख मांग कर अपना गुजारा करता था. उसके बारे में बताया गया है कि उसकी खांसी की बीमारी पुरानी थी. वह दवाई खरीद कर भी पीता था. हालांकि मौत की सही वजह अभी सामने नहीं आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसका खुलासा हो पाएगा.
तीसरी घटना
बरियातू थाना क्षेत्र की तीसरी घटना है. जहां एक युवक की सड़क पर गिरकर मौत हो गई.
वहीं पंडरा थाना क्षेत्र में भी एक रिक्शा चालक रिक्शा चलाते हुए अचानक बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़ा. कोरोना के खौफ की वजह से उसकी किसी ने मदद तक नहीं की. यहां तक कि किसी भी इंसान ने उसे पानी तक नहीं दिया. आखिरकार किसी व्यक्ति ने पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसके बाद रिक्शा चालक को अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के बाद वह ठीक हो गया.