रांचीः झारखंड कैडर के तीन आईपीएस अफसरों को आईजी में प्रमोशन (IPS of Jharkhand got promotion ) मिल गया हैं. 2005 बैच के तीन आईपीएस अफसर पंकज कंबोज, राजकुमार लाकड़ा और असीम विक्रांत मिंज को आईजी रैंक में प्रमोट कर दिया गया है. इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
यह भी पढ़ेंः एडीजी अभियान ने पुलिस अधिकारियों को दिया लक्ष्य, पांच साल से अधिक पुराने केस की जांच दिसंबर 2022 तक पूरा करें
2005 बैच के तीन आईपीएस अफसरों को आईजी रैंक में प्रमोशन मिल गया है. गृह कारा एंव आपदा विभाग द्वारा इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. प्रमोशन के साथ-साथ तीनों आईपीएस अफसरों को पोस्टिंग भी कर दी गई है. राजकुमार लकड़ा को पलामू रेंज का आईजी बनाया गया है. इसके साथ ही पंकज कम्बोज को रांची रेंज और असीम विक्रांत मिंज को सीआईडी का आईजी बनाया गया है. बता दें कि आईजी पंकज कम्बोज और असीम पहले से ही आईजी के तौर पर कार्यरत थे.
अगले 2 दिनों के भीतर झारखंड के कई अन्य आईपीएस अफसरों को भी प्रमोशन होना तय है. जबकि 2010 बैच के एसपी स्तर के आईपीएस अधिकारियों को सीनियर सेलेक्शन ग्रेड मिलेगा. इस संबंध में गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी. वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 2005 बैच के दो अधिकारियों कुलदीप द्विवेदी और अभिषेक को प्रोफार्मा प्रोन्नति दी जाएगी. वहीं 2009 बैच के तीन आईपीएस धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार, जैप 2 कमांडेंट इंद्रजीत महथा और एसपी संजय रंजन सिंह को भी डीआईजी रैंक में प्रोन्नति मिलेगी. 1998 बैच की आईपीएस प्रिया दुबे को लंबित मामलों के कारण एडीजी रैंक में प्रोन्नति नहीं मिल पाएगी.
किस किस को मिलेगा सीनियर सेलेक्शन ग्रेडः झारखंड पुलिस में 2010 बैच के आईपीएस मनोज रतन चौथे, सुरेंद्र कुमार झा, कार्तिक एस, वाईएस रमेश, पी मुरूगन, कुसुम पूनिया, संध्या रानी मेहता, धनंजय कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिन्हा, शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, नौशाद आलम अंसारी, कुमार रविशंकर को सीनियर सेलेक्शन ग्रेड मिलेगा.