रांचीः राजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके में हुई चाकूबाजी में तीन युवक जख्मी हो गए. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दो घंटे के अंदर ही धर दबोचा.
क्या है मामला
हिंदपीढ़ी में दो गुटों के बीच आपसी विवाद में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. इसमें तीन युवक घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में हिंदपीरी निवासी तनवीर उर्फ चरखा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार मोहम्मद कैफ और मोहम्मद सैफ के युवक के बीच विवाद हो गया. इसी दौरान एक पक्ष की तरफ से दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया गया. हमले का आरोप तनवीर पर लगा है. इसमें दोनों युवकों के अलावा अमन अंसारी नाम के तीसरे युवक को गंभीर चोट आई है.
चोरी के स्कूटी के साथ एक गिरफ्तार
दूसरी तरफ हिंदपीढ़ी पुलिस ने ही चोरी की स्कूटी लेकर घूम रहे मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हिंदपीढ़ी थानेदार ज्ञान रंजन ने बताया कि आरोपी स्कूटी लेकर हिंदपीढ़ी इलाके में घूम रहा था.
यह भी पढ़ेंः रिम्स में मरीज के परिजनों और डॉक्टरों के बीच मारपीट, हड़ताल पर जाने की दी धमकी
चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और स्कूटी के कागजात मांगे तो आरोपी बहाना बनाने लगा. पुलिस ने स्कूटी की जांच की तो पता चला कि स्कूटी में फर्जी नंबर लगा हुआ है. आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया.