रांचीः राजधानी के अरगोड़ा स्टेशन से सटे रेलवे ट्रैक के पास से एक युवक और युवती का शव बरामद हुआ है. दोनों की मौत ट्रेन से कटने की वजह से हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है. दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं झारखंड पुलिस मुख्यालय के पास स्थित रेलवे ट्रैक से भी एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. उसकी मौत भी ट्रेन से कटने की वजह से हुई है.
ये भी पढ़ेंः Pakur News: रेलवे ट्रैक से एक शख्स का शव बरामद, जीआरपी और आरपीएफ जांच में जुटी
तीन शव मिलने से सनसनीः राजधानी रांची के दो थाना क्षेत्रों के रेलवे ट्रैक पर तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पहली घटना रांची के अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के पास का है. स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी रेलवे ट्रैक पर एक युवक और युवती का शव पड़ा हुआ है दोनों की मौत ट्रेन से कटने की वजह से हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच तफ्तीश में जुट गई है.
आशंका जताई जा रही है कि युवक और युवती ने एक साथ ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या की है. हालांकि दोनों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस के द्वारा अलग-अलग थानों में दोनों की तस्वीर भेजी है ताकि पहचान हो सके. अरगोड़ा थाना प्रभारी ब्रज कुमार ने बताया कि मामला आत्महत्या का है या फिर हादसा का इसकी जांच की जा रही है.
धुर्वा में भी मिला शवः वहीं रांची में ही रेलवे ट्रैक पर ही एक तीसरा शव भी बरामद हुआ है. पुलिस मुख्यालय के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव ट्रेन से कटा हुआ बरामद किया गया है. जानकारी मिलने पर हटिया जीआरपी और धुर्वा पुलिस मौके पर पहुंची तफ्तीश में जुटी हुई है.
हत्या के बिंदु पर भी जांचः मिली जानकारी के अनुसार अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर जो दोनों शव मिले हैं, उसमें किसी साजिश की भी आशंका जताई जा रही है. दोनों ही शव बेहद क्षत विक्षत स्थिति में मिले हैं. पुलिस इस मामले में हत्या के बिंदु पर भी जांच कर रही है.