रांची: यूनेस्को नई दिल्ली के सतत विकास गोल पर आधारित रेडियो फेलोशिप को लेकर दिल्ली और स्मार्ट, सिमका नई दिल्ली की ओर से तीन दिवसीय ऑनलाइन ओरियंटेशन कार्यशाला की शुरुआत हुई. इस कार्यशाला में यूनेस्को की ओर से स्थापित 17 सतत विकास गोल के अंतर्गत 6 रेडियो स्टेशन का चयन किया गया है, जिसमें रांची विश्वविद्यालय का सामुदायिक रेडियो स्टेशन खांची 90.4 एफएम भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की पहलः बची मरीज की जान, आधी रात को उपलब्ध कराया ऑक्सीजन
ये लोग रहे उपस्थित
रेडियो खांची की तरफ से डॉ आनंद कुमार ठाकुर ने इसमें भाग लिया. खांची ने सतत विकास गोल संख्या 5 जिसके अंतर्गत "लैंगिक समानता प्राप्त करने के साथ ही महिलाओं और लड़कियों को सशक्त करना" विषय को चुना है. ओरिएंटेशन कार्यक्रम में यूनेस्को की तरफ से उनके एडवाइजर हेजेकिल द्लामिनी, डॉ मधु परिहार, निदेशक सिमका, अर्चना कपूर, संस्थापक DA टीआरएफ स्मार्ट नई दिल्ली, रुकमिणी वेमराजू, रिसोर्स पर्सन, मोनिका और पिंकी चंद्रन उपस्थित थीं. रेडियो खांची के निदेशक ने बताया इस फैलोशिप के अंतर्गत 8 एपिसोड का निर्माण करना है और प्रत्येक एपिसोड के लिए शोधपरक कार्य करके स्टोरी तैयार करनी है .
स्टोरी के विषय
1.समान जन्म दर
2.समुचित पोषण
3. शिक्षा में बराबरी का अवसर
4. कुप्रथा से आजादी
5. भेदभाव मुक्त व्यवस्था
6. अंधविश्वासों से मुक्ति
7. नारी लीडरशिप में समाज का साथ
8. नारी लीडरशिप में परिवार का साथ जैसी 8 स्टोरी पर काम करेगा
रेडियो खांची के निदेशक डॉ ठाकुर ने बताया रांची विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कामिनी कुमार ने विशेष रूप से इस फैलोशिप पर ध्यान देते हुए सामाजिक विषय चुनने के लिए प्रेरित किया था.