पाकुड़: जिला प्रशासन और झारखंड स्टेट लाइवली हुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से रानी ज्योर्तिर्मयी स्टेडियम में तीन दिवसीय राष्ट्रीय जुट महोत्सव का आयोजन किया गया. इस जुट महोत्सव का मंगलवार को समापन हुआ. समापन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद विजय हांसदा ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने को लेकर राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.
सासंद विजय हांसदा ने महोत्सव में लगे स्टॉलों में बेहतर क्वालिटी के उत्पादों को प्रदर्शित करने वाले स्टॉल संचालकों को सम्मानित किया. समारोह को संबोधित करते हुए सासंद ने कहा कि सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के साथ साथ रोजगार सृजन की दिशा में दिन रात काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जुट की खेती को बढ़ावा देने और किसानों की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने को लेकर हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.
सांसद ने कहा कि राज्य में जुट कारखाना खोलने पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि राज्य के युवाओं को आसानी से रोजगार मुहैया कराई जा सके. झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सीईओ सुरज कुमार ने जुट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के नक्शे में साहिबगंज और पाकुड़ जिला नहीं था. इन दोनों जिलों में जुट की खेती और प्रोसेसिंग नहीं हो सकता था. लेकिन साहिबगंज और पाकुड़ जिले में करीब 26 हजार किसान जुट की खेती से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान किसानों को तकनीक की मदद से जुट की खेती करने, जुट से सामानों का निर्माण आदि पहलुओं की जानकारी दी गयी.
जेएसएलपीएस के सीईओ ने कहा कि एफसीआई में अनाज पैकिंग में बारियों का उपयोग होता है, वह जुट से बनता है. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर जुट की बोरियों को बनाते हैं तो जुट की खेती से जुड़े किसानों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि जुट की खेती और प्रोसेसिंग से सरकार को भी लाभ मिलेगा. मौके पर डीसी वरुण रंजन, एसपी हृदीप पी जनार्दनन सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.