Convention of AJSU Party: रांची में आज से आजसू पार्टी का तीन दिवसीय महाधिवेशन, आगामी चुनाव की रणनीति पर होगा मंथन - रांची न्यूज
आजसू पार्टी रांची में शुक्रवार (29सितंबर) से गहन मंथन करेगी. पार्टी का तीन दिवसीय महाधिवेशन आज से शुरू हो रहा है.
Published : Sep 29, 2023, 8:23 AM IST
|Updated : Sep 29, 2023, 10:12 AM IST
रांचीः अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए सभी दल अभी से संगठन मजबूत करने में जुटे हैं. इसी क्रम में आजसू पार्टी भी रांची में महाधिवेशन कर रही है. तीन दिवसीय महाधिवेशन की शुरुआत आज (29 सितंबर) हो रही है, जो 1 अक्टूबर तक चलेगी.
ये भी पढ़ेंः AJSU convention: राज्य के विकास के लिए राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों को विचार रखने के लिए आमंत्रित करेगी आजसू
रांची में होगा मंथनः आजसू पार्टी का यह तीन दिवसीय महाधिवेशन रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित हो रहा है. इसमें 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए क्या रणनीति होगी, उस पर मंथन किया जाएगा.
पार्टी प्रवक्ता देवशरण भगत ने बताया है कि महाधिवेशन के दौरान दोनों चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि मौजूदा सरकार की गलत नीतियों की जानकारी जनता तक पहुंचाई जाएगी.
आजसू ने इस महाधिवेशन को स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो की सौवीं वर्षगांठ को समर्पित किया है. पार्टी ने इस महाधिवेशन में सभी राजनीतिक और गैर राजनीतिक दलों को शामिल होने के लिए आह्वान किया है. अपील की है कि वो आकर झारखंड गठन के औचित्य और उद्देश्यों पर अपनी राय रखें. आजसू ने यह कोशिश की है कि इस महाधिवेशन में राज्य सभी इलाके, तबके के लोग शामिल होकर अपनी राय रखें. महाधिवेशन के दौरान आयोजित कार्यशाला में राज्य के 32 हजार गांव के प्रतिनिधि शामिल होकर अपने विचार रखेंगे.
1 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इस महाधिवेशन को लेकर आजसू पार्टी ने जोर-शोर से तैयारी की है. इसके लिए पार्टी ने कई समितियां बनाईं. अधिवेशन के पहले और दूसरे दिन पांच हजार से ज्यादा डेलिगेट्स और अंतिम दिन एक लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है.