रांची: जिले के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित ग्लैक्सिया मॉल के पास बीते गुरुवार की शाम कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप लगाकर मजदूरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था, जिसके बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपियो में देवी मंडप रोड हेसल का कमलकांत शर्मा, इंद्रपुरी रोड नंबर दस निवासी सुमित शर्मा और गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन निवासी राजानाथ शामिल हैं. बताया जा रहा है कि फरार दो आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है, जिनकी तलाश में छापेमारी चल रही है.
वहीं, मामले को लेकर एसएसपी ने शुक्रवार को कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की थी. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में शनिवार को मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज, रांची में 103 में से 81 मरीज हुए ठीक
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की वजह से रोजगार बंद होने के कारण बीते गुरुवार को महाराष्ट्र के मरीन ड्राइव व कलवा देवी से चतरा लौट रहे 27 मजदूर रांची पहुंचे थे. सभी महाराष्ट्र से ही 407 ट्रक रिजर्व कर लौट रहे थे.
इसी दौरान सुखदेनगर थाना क्षेत्र के गलैक्सिया मॉल के पास 6 से 7 अज्ञात बदमाश महाराष्ट्र की गाड़ी देख रोक दिया और कहने लगे महाराष्ट्र से आकर रांची कोरोना फैलाने आए हो. इतना कहते हुए सभी अज्ञात गाली गलौज करने के साथ ही हाथ में हलने पंच और कड़ा से सिर और चेहरे पर वार करने लगे. इसमें प्रकाश कुमार गुप्ता का सिर फट गया, जिससे खून बहने लगा. इसी बीच हो हंगामा देख आसपास लोग जुटते देख सभी आरोपी फरार हो गए थे. सूचना मिलने पर सुखदेवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.