रांची: सदर थाना क्षेत्र से स्कूटी चोरी कर शहर के अलग-अलग इलाकों में जोमैटो ब्वॉय सहित अन्य से लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. तीनों की गिरफ्तारी सदर इलाके से की गई है.
इसे भी पढ़ें: खूंटी: बच निकला पीएलएफआई का एरिया कमांडर जोहन तोपनो, पुलिस को देखते ही दस्ते के साथ फरार हुआ नक्सली
कई जगह दिया लूटपाट की घटना को अंजाम
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि कोकर बाजार से स्कूटी चोरी करने के बाद उसने अरगोड़ा थाना क्षेत्र में जोमैटो ब्वॉय से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पूछताछ में तीनों ने गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों का भी खुलासा किया है. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है. सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि 10 अप्रैल की शाम कोकर बाजार से एक स्कूटी की चोरी हो गई थी, मामले में सदर थाने में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी, पुलिस मामले की जांच में जुट गई, उस इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाला गया, फुटेज के आधार पर तीनों को पुलिस ने दबोच लिया, गिरफ्तार आरोपियो में नाबालिग के अलावा अम्बर कुमार और सुमित सिंह उर्फ वीरप्पन शामिल है.
लूटपाट करने के लिए ही चुराई थी स्कूटी
पकड़े गए अपरधियों ने कि लूटपाट करने के लिए ही स्कूटी चुराई थी. स्कूटी चोरी करने के बाद उसी रात अरगोड़ा इलाके में घूमकर शिकार की तलाश कर रहे थे. इसी क्रम में सहजानंद चौक के पास एक जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय पर उनकी नजर गई, उसे रोका और हथियार दिखाकर उससे लूटपाट की. इस मामले में जोमैटो ब्वॉय ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसी अपराधियों ने सुखदेवनगर इलाके में भी एक साइकिल सवार जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट की कोशिश की थी.