ETV Bharat / state

हत्याकांड का खुलासाः तीन आरोपी गिरफ्तार, आपसी रंजिश में ली थी छोटकू की जान

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 5:14 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 5:20 PM IST

रांची में हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके में सोमवार को हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस वारदात में शामिल तीन लोगों को शिकंजे में लिया है. इन तीनों ने आपसी रंजिश में सरवर आलम उर्फ छोटकू की जान ली थी.

three-accused-arrested-of-murder-in-ranchi
हत्याकांड का खुलासा

रांचीः पुलिस ने रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके में सोमवार को हुई हत्या का खुलासा किया है. इस घटना में संलिप्त तीन आरोपियों मो. आफताब आलम, मो. सोहेल खान और मूसरीम अंसारी को गिरफ्तार किया है. सरवर आलम उर्फ छोटकू की हत्या करने के आरोप में चार नामजद मो. आफताब आलम, मो. जसीम सौरभ कुमार और तनु परवीन के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी.

इसे भी पढ़ें- Murder in Ranchi: रांची में गला रेतकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस पदाधिकारियों की विशेष दल गठन कर हत्याकांड का खुलासा के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को बारी-बारी से गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई में वारदात में इस्तेमाल चाकू को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद में हत्या की गयी थी. पुलिसिया पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. अपराधियों ने बताया कि आलम उर्फ छोटकू कुछ दिन से पूर्व ही जेल से बाहर आया था और सरवर ने करीब एक-डेढ़ वर्ष पूर्व मो. आफताब आलम को मारकर घायल कर दिया था, जिससे अफताब आलम का कई दिनों तक हॉस्पिटल में इलाज के बाद उसकी जान बची थी. सरवर आलम और अफताब के बीच इसी को लेकर आपसी रंजिश भी थी. इसके कारण चारों ने मिलकर सरवर आलम उर्फ छोटकू को जान से मारने की प्लानिंग की, साथ ही इन आरोपियों को छोटकू से अपनी जान का खतरा भी लग रहा था.

जानकारी देते थाना प्रभारी

धारदार चाकू से गला रेत कर कर दी थी हत्याः आरोपियों के प्लानिंग के अनुसार 28 फरवरी के तीनों ने हरमू से शराब पीने का सामान लेकर कोतवाली थाना अंतर्गत सोमा बारी मैदान आए. यहां एक इमली पेड़ के नीचे सभी चारों बैठकर खाया पीया, जब सरवर आलम उर्फ छोटकू को बहुत ज्यादा नशा हो गया तो तीनों ने मिलकर सरवर आलम उर्फ छोटकू की धारदार चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. जब तक वह मरा नहीं तब तक तीनों सोमा बाड़ी में मैदान में ही थे. जब सरवर आलम उर्फ छोटकू मर गया, तब तीनो वहां से भाग निकले. भागने के क्रम में मोहम्मद आफताब आलम ने हत्या में प्रयुक्त चाकू सोमा बाड़ी मैदान के झाड़ियों में ही फेंक दिया. कोतवाली प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की है, इससे आसपास के लोगों ने पुलिस पर विश्वास बढ़ा है

रांचीः पुलिस ने रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके में सोमवार को हुई हत्या का खुलासा किया है. इस घटना में संलिप्त तीन आरोपियों मो. आफताब आलम, मो. सोहेल खान और मूसरीम अंसारी को गिरफ्तार किया है. सरवर आलम उर्फ छोटकू की हत्या करने के आरोप में चार नामजद मो. आफताब आलम, मो. जसीम सौरभ कुमार और तनु परवीन के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी.

इसे भी पढ़ें- Murder in Ranchi: रांची में गला रेतकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस पदाधिकारियों की विशेष दल गठन कर हत्याकांड का खुलासा के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को बारी-बारी से गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई में वारदात में इस्तेमाल चाकू को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद में हत्या की गयी थी. पुलिसिया पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. अपराधियों ने बताया कि आलम उर्फ छोटकू कुछ दिन से पूर्व ही जेल से बाहर आया था और सरवर ने करीब एक-डेढ़ वर्ष पूर्व मो. आफताब आलम को मारकर घायल कर दिया था, जिससे अफताब आलम का कई दिनों तक हॉस्पिटल में इलाज के बाद उसकी जान बची थी. सरवर आलम और अफताब के बीच इसी को लेकर आपसी रंजिश भी थी. इसके कारण चारों ने मिलकर सरवर आलम उर्फ छोटकू को जान से मारने की प्लानिंग की, साथ ही इन आरोपियों को छोटकू से अपनी जान का खतरा भी लग रहा था.

जानकारी देते थाना प्रभारी

धारदार चाकू से गला रेत कर कर दी थी हत्याः आरोपियों के प्लानिंग के अनुसार 28 फरवरी के तीनों ने हरमू से शराब पीने का सामान लेकर कोतवाली थाना अंतर्गत सोमा बारी मैदान आए. यहां एक इमली पेड़ के नीचे सभी चारों बैठकर खाया पीया, जब सरवर आलम उर्फ छोटकू को बहुत ज्यादा नशा हो गया तो तीनों ने मिलकर सरवर आलम उर्फ छोटकू की धारदार चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. जब तक वह मरा नहीं तब तक तीनों सोमा बाड़ी में मैदान में ही थे. जब सरवर आलम उर्फ छोटकू मर गया, तब तीनो वहां से भाग निकले. भागने के क्रम में मोहम्मद आफताब आलम ने हत्या में प्रयुक्त चाकू सोमा बाड़ी मैदान के झाड़ियों में ही फेंक दिया. कोतवाली प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की है, इससे आसपास के लोगों ने पुलिस पर विश्वास बढ़ा है

Last Updated : Mar 3, 2022, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.