ETV Bharat / state

रांची: डकैती कांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, नगद और गहने हुए बरामद

रांची में हुए डकैती कांड का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ पुलिस ने नगद और गहने भी बरामद किया है. वहीं ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों का और भी कई अपराध में नाम है.

ranchi news
रांची-डकैती कांड के अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 10:08 PM IST

रांची: जिले के सोनहातू इलाके में हुई डकैती कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने डकैती के दौरान घर से लूटे गए पैसे और गहने भी बरामद किए हैं.

क्या है पूरा मामला
रांची पुलिस ने डकैती की एक घटना का उद्भेदन करते हुए मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, फरार अन्य 4 आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी है. गिरफ्तार आरोपियों में कर्ण कुमार, दिलेश्वर महतो और अनगड़ा शंभु बड़ाइक शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से घर से लूटे हुए 45 हजार रुपये और चांदी के जेवरात बरामद किया है.

एसपी ने दी जानकारी
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि सोनाहातू थाना क्षेत्र में 2 अगस्त को गंगाधर महतो के घर और दुकान को निशाना बनाते हुए डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें 2 लाख नकद सहित करीब 2.50 लाख रुपये के कीमती जेवरात लूट लिए गए थे. इस संबंध में 4 अगस्त को अनगड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. छानबीन के दौरान बलुवाडीह के ही कर्ण महतो को गिरफ्तार किया गया, इसकी निशानदेही पर अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर कांड का उद्भेदन किया गया. वहीं डकैती के इस मामले में अशोक बड़ाइक नामक आरोपी ऐसा भी गिरफ्तार हुआ है, जो सिल्ली थाना क्षेत्र में अपहरण और हत्या करने का भी आरोपी है.


इसे भी पढ़ें-रांचीः कोरोना टेस्टिंग में लोग दे रहे गलत जानकारी, डीसी ने की सहयोग देने की अपील

डकैती में भी शामिल है अपराधी ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले एक शख्स सोनाहातू थाना क्षेत्र की डकैती में भी शामिल रहा है. आरोपी की निशानदेही पर ही नवंबर माह में गायब हुए शख्स की खोपड़ी मिली है. हालांकि मामले में पुलिस छानबीन कर रही है और खोपड़ी के डीएनए टेस्ट कराया जा रहा. ताकि इस मामले का भी उद्भेदन हो सके. इस मामले में पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है.

रांची: जिले के सोनहातू इलाके में हुई डकैती कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने डकैती के दौरान घर से लूटे गए पैसे और गहने भी बरामद किए हैं.

क्या है पूरा मामला
रांची पुलिस ने डकैती की एक घटना का उद्भेदन करते हुए मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, फरार अन्य 4 आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी है. गिरफ्तार आरोपियों में कर्ण कुमार, दिलेश्वर महतो और अनगड़ा शंभु बड़ाइक शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से घर से लूटे हुए 45 हजार रुपये और चांदी के जेवरात बरामद किया है.

एसपी ने दी जानकारी
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि सोनाहातू थाना क्षेत्र में 2 अगस्त को गंगाधर महतो के घर और दुकान को निशाना बनाते हुए डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें 2 लाख नकद सहित करीब 2.50 लाख रुपये के कीमती जेवरात लूट लिए गए थे. इस संबंध में 4 अगस्त को अनगड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. छानबीन के दौरान बलुवाडीह के ही कर्ण महतो को गिरफ्तार किया गया, इसकी निशानदेही पर अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर कांड का उद्भेदन किया गया. वहीं डकैती के इस मामले में अशोक बड़ाइक नामक आरोपी ऐसा भी गिरफ्तार हुआ है, जो सिल्ली थाना क्षेत्र में अपहरण और हत्या करने का भी आरोपी है.


इसे भी पढ़ें-रांचीः कोरोना टेस्टिंग में लोग दे रहे गलत जानकारी, डीसी ने की सहयोग देने की अपील

डकैती में भी शामिल है अपराधी ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले एक शख्स सोनाहातू थाना क्षेत्र की डकैती में भी शामिल रहा है. आरोपी की निशानदेही पर ही नवंबर माह में गायब हुए शख्स की खोपड़ी मिली है. हालांकि मामले में पुलिस छानबीन कर रही है और खोपड़ी के डीएनए टेस्ट कराया जा रहा. ताकि इस मामले का भी उद्भेदन हो सके. इस मामले में पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.