रांची: सदर थाना इलाके में छेड़खानी का विरोध करने पर एक मनचले ने एक युवती को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, हजारीबाग की रहने वाली युवती अपने भाई और बहन के साथ सदर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में किराए के मकान में रहती है. रांची में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ जॉब भी करती है. युवती के अनुसार, सौरभ नाम का युवक उसके साथ अक्सर छेड़खानी किया करता था. जिसका वो हमेशा विरोध करती थी. रविवार की सुबह युवती ने आरोपी सौरभ को काफी भला बुरा कहा. जिसके बाद रविवार की देर शाम सौरभ अपने दो दोस्तों के साथ उसके घर पहुंच गया और मारपीट करने लगा. इस दौरान आरोपी युवक ने युवती को बेल्ट से बेरहमी से मारा. इसी दौरान सौरभ के दोस्त हेबर ने चाकू लेकर लड़की के सिर पर वार कर दिया. चाकू लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को इकट्ठा होता देख आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल युवती को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया.
तीनों आरोपी गिरफ्तार
वहीं, चाकूबाजी की सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक अक्सर लड़की का पीछा करता था उसे तंग किया करता था. रविवार को उसके घर पहुंचकर छेड़छाड़ शुरू कर दी. पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे चाकू मार दिया. इस सिलसिले में मामला दर्ज कर सदर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों सौरभ कुमार, हेबर और रोहन को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढे़ंं-अफीम तस्करी के आरोपी को झारखंड हाई कोर्ट से राहत, अदालत ने दी जमानत
पूरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की हत्या
वहीं, दूसरी तरफ रांची के सदर थाना क्षेत्र के शांतिनगर में पुराने रंजिश के कारण हुए विवाद में राजा नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई. हत्या के आरोपी अरुण केरकेट्टा उर्फ टिकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, रविवार को राजा और अरुण के बीच विवाद हो गया. इसी दौरान अरुण ने राजा के पेट में चाकू से वार कर दिया, जिससे राजा जख्मी हो गया. आनन फानन में सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान राजा की मौत हो गई. दोनों के बीच पहले से विवाद चल रहा था. राजा की तरफ से अरुण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें अरुण को जेल भेज दिया गया था. हालांकि, बाद में दोनों ने सुलह कर ली और अरुण को जेल से बेल मिल गया. इसके बाद भी दोनों के बीच विवाद खत्म नहीं हुआ और रविवार को दोनों में विवाद हुआ तो अरुण ने चाकू मारकर राजा की हत्या कर दी.