ETV Bharat / state

आरयू के एफिलेटेड कॉलेजों के हजारों सीट वेकेंट, दोबारा चांसलर पोर्टल से मांगे गए आवेदन - रांची विश्वविद्यालय चांसलर पोर्टल

रांची में आरयू के एफिलेटेड कॉलेजों के हजारों सीट वेकेंट है. इन सीटों पर दोबारा एडमिशन को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

thousands of seats vacant in ru affiliate colleges in ranchi
रांची विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 11:22 AM IST

रांचीः रांची विश्वविद्यालय के एफिलेटेड कॉलेजों में हजारों सीटें खाली रह गई है और इन सीटों पर दोबारा एडमिशन को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. चांसलर पोर्टल के माध्यम से एक बार फिर रिक्त सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा. जिसमें जेएन कॉलेज समेत रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत कई एफिलेटेड कॉलेज शामिल है. वहीं आरयू में सोमवार से एमएससी में नामांकन शुरू कर दी गई है.

देखें पूरी खबर
14 हजार सीटें रिक्त

इस वर्ष अपेक्षा के अनुरूप रांची विश्वविद्यालय के एफिलेटेड कॉलेजों में नामांकन नहीं हुई है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 14 हजार सीटें रिक्त रह गई है. इन सीटों पर दोबारा नामांकन को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन के आधार पर चांसलर पोर्टल के जरिए तमाम कॉलेजों में दोबारा नामांकन लिए जाएंगे. हालांकि रिक्त सीटों पर ही अब नामांकन होगी. वहीं दूसरी ओर रांची विश्वविद्यालय में बीएससी का रिजल्ट जारी करते ही एमएससी में दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. सोमवार से विद्यार्थी चांसलर पोर्टल के जरिए एडमिशन ले रहे हैं. विश्वविद्यालय ने इसकी तैयारी पूरी कर ली थी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक दिसंबर तक रखा गया है. एमएससी पाठ्यक्रमों के लिए पहला प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट 4 दिसंबर को जारी किया जाएगा. इसके आधार पर 5 से 12 दिसंबर तक नामांकन लिए जाएंगे. 14 दिसंबर से नए सत्र की कक्षाएं शुरू की जाएगी. जेनेरल विद्यार्थियों के लिए 500 और एसटी एससी विद्यार्थियों के लिए 400 रुपये आवेदन फ्रॉम की कीमत रखी गई हैं. विद्यार्थियों को ऑनलाइन भुगतान करना होगा. गौरतलब है कि 21 नवंबर से एमकॉम में नामांकन की प्रक्रिया जारी है जो कि 29 नवंबर तक चलेगी. हालांकि अभी भी एमए में नामांकन होना बाकी है, इसकी तिथि भी जल्द जारी की जाएगी, बीए का रिजल्ट आने के बाद ही एमए में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी.

इसे भी पढ़ें-



प्रोफेसर विश्वरूप मुखर्जी का आकस्मिक निधन
रांची विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग के प्रोफेसर विश्वरूप मुखर्जी के आकस्मिक निधन के कारण विश्वविद्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कहा गया कि प्रोफेसर मुखर्जी का निधन शिक्षा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. विश्वविद्यालय में उनके योगदान, उपलब्धियों के संबंध में भी चर्चा हुई है. शोक सभा के दौरान कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे समेत विश्वविद्यालय के कई शिक्षक और पदाधिकारी मौजूद रहे.

रांचीः रांची विश्वविद्यालय के एफिलेटेड कॉलेजों में हजारों सीटें खाली रह गई है और इन सीटों पर दोबारा एडमिशन को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. चांसलर पोर्टल के माध्यम से एक बार फिर रिक्त सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा. जिसमें जेएन कॉलेज समेत रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत कई एफिलेटेड कॉलेज शामिल है. वहीं आरयू में सोमवार से एमएससी में नामांकन शुरू कर दी गई है.

देखें पूरी खबर
14 हजार सीटें रिक्त

इस वर्ष अपेक्षा के अनुरूप रांची विश्वविद्यालय के एफिलेटेड कॉलेजों में नामांकन नहीं हुई है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 14 हजार सीटें रिक्त रह गई है. इन सीटों पर दोबारा नामांकन को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन के आधार पर चांसलर पोर्टल के जरिए तमाम कॉलेजों में दोबारा नामांकन लिए जाएंगे. हालांकि रिक्त सीटों पर ही अब नामांकन होगी. वहीं दूसरी ओर रांची विश्वविद्यालय में बीएससी का रिजल्ट जारी करते ही एमएससी में दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. सोमवार से विद्यार्थी चांसलर पोर्टल के जरिए एडमिशन ले रहे हैं. विश्वविद्यालय ने इसकी तैयारी पूरी कर ली थी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक दिसंबर तक रखा गया है. एमएससी पाठ्यक्रमों के लिए पहला प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट 4 दिसंबर को जारी किया जाएगा. इसके आधार पर 5 से 12 दिसंबर तक नामांकन लिए जाएंगे. 14 दिसंबर से नए सत्र की कक्षाएं शुरू की जाएगी. जेनेरल विद्यार्थियों के लिए 500 और एसटी एससी विद्यार्थियों के लिए 400 रुपये आवेदन फ्रॉम की कीमत रखी गई हैं. विद्यार्थियों को ऑनलाइन भुगतान करना होगा. गौरतलब है कि 21 नवंबर से एमकॉम में नामांकन की प्रक्रिया जारी है जो कि 29 नवंबर तक चलेगी. हालांकि अभी भी एमए में नामांकन होना बाकी है, इसकी तिथि भी जल्द जारी की जाएगी, बीए का रिजल्ट आने के बाद ही एमए में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी.

इसे भी पढ़ें-



प्रोफेसर विश्वरूप मुखर्जी का आकस्मिक निधन
रांची विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग के प्रोफेसर विश्वरूप मुखर्जी के आकस्मिक निधन के कारण विश्वविद्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कहा गया कि प्रोफेसर मुखर्जी का निधन शिक्षा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. विश्वविद्यालय में उनके योगदान, उपलब्धियों के संबंध में भी चर्चा हुई है. शोक सभा के दौरान कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे समेत विश्वविद्यालय के कई शिक्षक और पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.