रांची: झारखंड में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. बुधवार को पूरे राज्य में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 33 संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई. वहीं सूचना के अनुसार कुल 38 मरीज बताए जा रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि करते हुए बताया कि 18 मरीज गढ़वा जिले में पांच मरीज कोडरमा में पांच मरीज जमशेदपुर में पाए गए हैं, इसके अलावा 2 मरीज गिरिडीह में पाए गए हैं और एक-एक मरीज हजारीबाग, गुमला और सरायकेला जिले में पाए गए हैं. हजारीबाग जिले में एक से अधिक संक्रमित मरीज पाए जाने की सूचना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि हजारीबाग में 6 मरीज पाए गए हैं, हालांकि इसे लेकर किसी तरह की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अभी तक आधिकारिक रूप से यहां एक ही मरीज की पुष्टि की गई है. पूरे राज्य में 281 मरीज में से 129 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. तो वहीं 3 मरीज की अभी तक मौत भी हुई है वर्तमान में 149 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है.
और पढ़ें- राजस्थान से 946 प्रवासी मजदूर पहुंचे डालटनगंज, बुधवार को एक और स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी पलामू
बाहर के लोगों के आने की वजह से लगातार बढ़ोतरी
बता दें कि राज्य में बाहर से आ रहे मजदूरों और लोगों की वजह से भी संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. पूरे राज्य में अब तक 5 मई के बाद 130 ऐसे संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जो बाहर से झारखंड पहुंचे हैं. वहीं एहतियात के तौर पर सरकार की ओर से बाहर से आ रहे लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. पूरे राज्य में फिलहाल 67021 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है, तो वहीं 207830 लोगों को चिकित्सकों की सलाह पर होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. राज्य में गढ़वा, कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह और रांची में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इन जिलों में बाहर से आ रहे लोगों और मजदूरों को कड़ी निगरानी के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. ताकि इन जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या पर कमी लाई जा सके.