रांचीः झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू है. 28 फरवरी यानी आज सरकार की ओर से सदन में वित्तीय वर्ष 2021-22 का तृतीय अनुपूरक बजट लाई जायेगी. इसके साथ प्रश्नकाल के साथ साथ राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा होगी.
यह भी पढ़ेंः झारखंड विधानसभा का बजट सत्र: राज्यपाल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
इससे पहले 25 फरवरी को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेश बैस ने अपने 40 मिनट के अभिभाषण से की. इस दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कृषि ऋण माफी योजना के तहत अब तक 2 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में 836.57 करोड़ की राशि ट्रांसफर कर दी है. झारखंड में पहली बार साल 2021 से SEED TOKEN के माध्यम से बीज वितरण की शुरुआत की गई है. 2021 में राज्य में कुल 37,047 क्विंटल खरीद और 2122 में अब तक 32,743 क्विंटल रवि बीज का वितरण किया गया है. राजकीय कृषि क्षेत्रों की भूमि में कृषक पाठशाला स्थापित करने और इनकी परिधि में स्थित गांवों को बिरसा ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए 61 करोड़ की लागत से समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला योजना लागू की गई है. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद चर्चा शुरू हुई. लेकिन कुछ देर कार्यवाही चलने के बाद स्थगित कर दिया गया था.
सोमवार को सदन में तृतीय अनुपूरक बजट और राज्यपाल के अभिभाषन पर चर्चा की जाएगी. एक मार्च को सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 2 मार्च को प्रश्नकाल के अलावे तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. 3 मार्च को सदन में 11 बजे बजट पेश किया जाएगा. वहीं, 4 मार्च को सदन में बजट पर वाद विवाद और प्रश्नकाल होगा. 5 और 6 मार्च को शनिवार रविवार होने के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगा.
7 मार्च को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के अलावे सदन में बजट पर चर्चा होगी. 8, 9, 10 और 11 मार्च को प्रश्नकाल और वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर सदन में चर्चा होगी. 14 मार्च को प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 15 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 16 से 20 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगा. 21 मार्च को प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर चर्चा सदन में होगी. 22 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में वाद विवाद होगा. 23 मार्च को बजट पर चर्चा के अलावे सदन में विनियोग विधेयक पेश किया जायेगा. 24 और 25 मार्च को सदन में सरकार की ओर से विधेयक पेश किया जायेगा.