ETV Bharat / state

कोरोना का डर नहीं! हेहल अंचल कार्यालय से सामान के साथ नल तक ले गए चोर

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 7:55 PM IST

कोरोना काल में जहां लोग अपने-अपने घरों में ही रहना महफुज समझ रहे हैं वहीं, चोरों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. रांची में आए दिन चोर अपना नया टारगेट सेट करने में जुटे हैं. रविवार देर रात पंडरा ओपी इलाके स्थित हेहल अंचल कार्यालय में लाखों की चोरी हो गई. चोरों ने कार्यालय के कंप्यूटर, लैपटॉप सहित नल की टोटी तक ले गए.

thieves-stolen-goods-worth-lakhs-in-hehal-zone-office-ranchi
हेहल अंचल कार्यालय से चोरी

रांची: कोविड संक्रमण के इस दौर में एक तरफ जहां कोई भी व्यक्ति इधर-उधर जाने से हिचक रहा है वहीं, दूसरी ओर बंद पड़े घर या कार्यालयों में चोर अपना हाथ साफ कर रहे हैं. बीती रात पंडरा ओपी अंतर्गत अंचल कार्यालय से चोरों ने लाखों रुपये के कीमती समान की चोरी कर ली.

ये भी पढ़ें- साथ ये छूटे ना! पलामू में चंद घंटों के अंतराल में पति और पत्नी की मौत

पंडरा ओपी स्थित हेहल अंचल कार्यालय में अज्ञात चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर लाखों रुपए के समान की चोरी कर चलते बने. इसकी जानकारी उस वक्त हुई, जब कर्मचारी सुबह ऑफिस खोलने आए और देखा कि कार्यालय का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा है, अंदर जाने पर देखा कि कार्यालय का लैपटॉप और कंप्यूटर सिस्टम गायब है. साथ ही बाथरूम में पड़े नल की टोटी जिसकी संख्या 20 से 22 बताई जा रही है, वह भी गायब है.

अंचल कर्मचारी के अनुसार कार्यालय में रखे कुछ दस्तावेजों को भी नष्ट किया गया है. जिसकी सुचना कर्मचारी ने अपने वरीय अधिकारी को दे दी है. वरीय अधिकारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं, कार्यालय के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस कोविड संक्रमण के दौर में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. पहले तो चोरों को बंद पड़े घरों पर ही नजर थी, लेकिन अब शातिर चोर सरकारी कार्यालयों को भी निशाना बना रहे हैं. बता दें कि सरकारी कार्यालयों में चौकीदार रखने की बात कही गई थी, लेकिन वह अभी भी ठंडे बस्ते में पड़ा है

रांची: कोविड संक्रमण के इस दौर में एक तरफ जहां कोई भी व्यक्ति इधर-उधर जाने से हिचक रहा है वहीं, दूसरी ओर बंद पड़े घर या कार्यालयों में चोर अपना हाथ साफ कर रहे हैं. बीती रात पंडरा ओपी अंतर्गत अंचल कार्यालय से चोरों ने लाखों रुपये के कीमती समान की चोरी कर ली.

ये भी पढ़ें- साथ ये छूटे ना! पलामू में चंद घंटों के अंतराल में पति और पत्नी की मौत

पंडरा ओपी स्थित हेहल अंचल कार्यालय में अज्ञात चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर लाखों रुपए के समान की चोरी कर चलते बने. इसकी जानकारी उस वक्त हुई, जब कर्मचारी सुबह ऑफिस खोलने आए और देखा कि कार्यालय का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा है, अंदर जाने पर देखा कि कार्यालय का लैपटॉप और कंप्यूटर सिस्टम गायब है. साथ ही बाथरूम में पड़े नल की टोटी जिसकी संख्या 20 से 22 बताई जा रही है, वह भी गायब है.

अंचल कर्मचारी के अनुसार कार्यालय में रखे कुछ दस्तावेजों को भी नष्ट किया गया है. जिसकी सुचना कर्मचारी ने अपने वरीय अधिकारी को दे दी है. वरीय अधिकारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं, कार्यालय के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस कोविड संक्रमण के दौर में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. पहले तो चोरों को बंद पड़े घरों पर ही नजर थी, लेकिन अब शातिर चोर सरकारी कार्यालयों को भी निशाना बना रहे हैं. बता दें कि सरकारी कार्यालयों में चौकीदार रखने की बात कही गई थी, लेकिन वह अभी भी ठंडे बस्ते में पड़ा है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.