रांची: रातू इलाके में दो अलग-अलग स्थानों पर अपराधियों ने दो एटीएम से 55 लाख उड़ा लिए. रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया के हाजी चौक स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से अपराधियों ने 30 लाख गायब कर दिए. वहीं मखमन्द्रो बाजार स्थित पेटीएम के एटीएम से 24.94 लाख. अज्ञात अपराधियों के द्वारा पहले तो पैसे गायब किए गए और फिर दोनों एटीएम को आग के हवाले कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग: ATM में चोरी करते युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
रातू इलाके में सनसनी: जिस इलाके में इस बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया है उस इलाके में अक्सर हाईवे पेट्रोल की गस्ती करते रहती है, इसके बावजूद इस घटना को अंजाम दिया गया। एक तो अपराधियों ने पैसे उड़ा है दूसरा बड़ा दुस्साहस दिखाते हुए दोनों एटीएम मशीन को भी जला डाला. अपराधियों ने जिन दो एटीएम को अपना निशाना बनाया है उनमें से किसी में भी गार्ड की तैनाती नहीं थी.
जांच में जुटी पुलिस नहीं मिला कोई सुराग: जैसे ही रातू पुलिस को यह जानकारी मिली की दो एटीएम को आग के हवाले कर दिया गया है. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि एटीएम में आग लगाने से पहले अपराधी पूरे पैसे अपने साथ ले गए थे, उसके बाद ही उन्होंने एटीएम को आग के हवाले किया. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम को भी जांच के दौरान जले हुए नोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. जिससे यह पता चलता है कि बड़े सफाई के साथ पहले एटीएम को तोड़ा गया फिर उसमें से पैसे निकाल कर उसे आग के हवाले कर दिया गया.
जांच जारी: रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है. बैंक अधिकारियों ने अभी तक थाने में लिखित सूचना नहीं दी है. क्योंकि वह पैसों का मिलान कर रहे हैं. जब यह आंकड़ा मिल जाएगा कि एटीएम में कितने पैसे थे उसके बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. हालांकि बैंक अधिकारियों के अनुसार दोनों एटीएम में 55 लाख के करीब रुपये थे जिन्हें अपराधी अपने साथ ले गए हैं.