ETV Bharat / state

सोने की चेन निगल बुरा फंसा सलमान, दवाई और एंडोस्कोपी से नहीं हुआ काम, अब सर्जरी की तैयारी - Jharkhand news

रांची में चेन स्नैचर ने पुलिस से बचने के लिए सोने की चेन निगल ली थी, जो उसके छाती में अटक गई. अब वह मुश्किल में फंसता जा रहा है. डॉक्टरों के काफी कोशिश के बाद भी फिलहाल सोने की चेन को निकाला नहीं जा सका है. डॉक्टर पर उसकी सर्जरी के बारे में सोच रहे हैं.

thief-swallowed-gold-chain-in-ranchi-is-in-trouble
कोलार्ज इमेज
author img

By

Published : May 28, 2023, 4:56 PM IST

रांची: पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर चोर सलमान सोने की चेन निगलकर बुरी तरह से फंस गया है. शनिवार रात लेकर रविवार की सुबह तक रिम्स में डॉक्टरों ने कई बार सलमान के सीने के अंदर फंसे सोने की चेन को निकालने की कोशिश की लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हुए. दो दर्जन से ज्यादा महिलाओं के गले से सोने की चेन झपट कर उन्हें दहशत में डालने वाला सलमान आज खुद दहशत में है. सीने के अंदर फंसी सोने की चेन कहीं उसके लिए किसी गम्भीर बीमारी का सबब न बन जाए यह सोच सोच कर ही सलमान हलकान है. रिम्स के डॉक्टरों के सामने वह गिड़गिड़ाता और रोता हुआ नजर आया.

ये भी पढ़ें: चोर की करतूत से आफत में आई जान! पुलिस से बचने के लिए स्नैचर ने निगल ली सोने की चेन

शनिवार रात को ही रांची पुलिस के द्वारा सलमान को रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, ताकि उसके सीने भीतर से सोने की चेन निकाला जा सके. लेकिन डॉक्टर की तमाम कोशिशें विफल रही. रविवार को डॉक्टर एक बार फिर से प्रयास कर रहे हैं कि दवा के माध्यम से ही सोने की चेन बाहर निकल आए. अगर इसके बावजूद नहीं निकलता है तो आखिरी विकल्प सर्जरी होगा.

एंडोस्कोपी हुआ फेल: रिम्स में भर्ती सोने की चेन निगले हुए सलमान को सबसे पहले डॉक्टर ने दवा देकर सोने की चेन निकालने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुआ. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने एंडोस्कोपी के जरिए सीने के भीतर से सोने की चेन निकालने की कोशिश की, लेकिन यह भी विफल हो गया. डॉक्टरों की तमाम प्रक्रिया की है जा रही है और दूसरी तरफ सलमान कि जान अटकी पड़ी है.

क्या है पूरा मामला: दरअसल शनिवार को राजधानी में महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटने वाला सलमान उस समय भारी मुसीबत में फंस गया जब उसने पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के बाद सोने की चेन निगल ली. शातिर स्नैचर सलमान और जफर ने जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित आरजेडी कार्यालय के पास एक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली थी, चेन झपटने के बाद दोनों बाइक से फरार होने लगे, लेकिन दोनों की किस्मत बेहद खराब थी. वारदात वाले स्थान से कुछ ही दूर मौजूद पीसीआर पांच के जवानों ने जैसे ही महिला ने शोर सुना उन्होंने सलमान का पीछा करना शुरू कर दिया. जवानों ने एक किलोमीटर खदेड़ कर सलमान और जफर दोनों को धर दबोचा. जैसे ही सलमान और जफर को पुलिस के जवानों ने दबोचा पुलिस से बचने के लिए सलमान ने छीनी हुई सोने की चेन को निगल लिया. हालांकि सलमान को सोने की चेन निगलते पुलिसकर्मियों ने देख लिया, ऐसे में सलमान और जफर तक कोई भी बहाना पुलिस वालों के सामने नहीं चला.

एक्स रे में दिखी सोने की चेन: मामले की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा मित्रा ने पहल करते हुए सलमान के पेट और छाती का एक्सरे करवाया, एक्सरे में साफ साफ दिखा कि सोने की चेन सलमान के छाती में अटकी पड़ी है. सीने में सोने की चेन को अटकी देख सलमान की हालत खराब हो गई, वह पुलिस वालों के सामने हाथ जोड़ने लगा कि उसे बचा लिया जाए नहीं तो वह मर जाएगा, क्योंकि सोने की चेन निकलने की वजह से उसके सीने में दर्द होने लगा था. फिलहाल सलमान को रांची के रिम्स अस्पताल में पुलिस की निगरानी में भर्ती है.

रांची: पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर चोर सलमान सोने की चेन निगलकर बुरी तरह से फंस गया है. शनिवार रात लेकर रविवार की सुबह तक रिम्स में डॉक्टरों ने कई बार सलमान के सीने के अंदर फंसे सोने की चेन को निकालने की कोशिश की लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हुए. दो दर्जन से ज्यादा महिलाओं के गले से सोने की चेन झपट कर उन्हें दहशत में डालने वाला सलमान आज खुद दहशत में है. सीने के अंदर फंसी सोने की चेन कहीं उसके लिए किसी गम्भीर बीमारी का सबब न बन जाए यह सोच सोच कर ही सलमान हलकान है. रिम्स के डॉक्टरों के सामने वह गिड़गिड़ाता और रोता हुआ नजर आया.

ये भी पढ़ें: चोर की करतूत से आफत में आई जान! पुलिस से बचने के लिए स्नैचर ने निगल ली सोने की चेन

शनिवार रात को ही रांची पुलिस के द्वारा सलमान को रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, ताकि उसके सीने भीतर से सोने की चेन निकाला जा सके. लेकिन डॉक्टर की तमाम कोशिशें विफल रही. रविवार को डॉक्टर एक बार फिर से प्रयास कर रहे हैं कि दवा के माध्यम से ही सोने की चेन बाहर निकल आए. अगर इसके बावजूद नहीं निकलता है तो आखिरी विकल्प सर्जरी होगा.

एंडोस्कोपी हुआ फेल: रिम्स में भर्ती सोने की चेन निगले हुए सलमान को सबसे पहले डॉक्टर ने दवा देकर सोने की चेन निकालने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुआ. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने एंडोस्कोपी के जरिए सीने के भीतर से सोने की चेन निकालने की कोशिश की, लेकिन यह भी विफल हो गया. डॉक्टरों की तमाम प्रक्रिया की है जा रही है और दूसरी तरफ सलमान कि जान अटकी पड़ी है.

क्या है पूरा मामला: दरअसल शनिवार को राजधानी में महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटने वाला सलमान उस समय भारी मुसीबत में फंस गया जब उसने पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के बाद सोने की चेन निगल ली. शातिर स्नैचर सलमान और जफर ने जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित आरजेडी कार्यालय के पास एक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली थी, चेन झपटने के बाद दोनों बाइक से फरार होने लगे, लेकिन दोनों की किस्मत बेहद खराब थी. वारदात वाले स्थान से कुछ ही दूर मौजूद पीसीआर पांच के जवानों ने जैसे ही महिला ने शोर सुना उन्होंने सलमान का पीछा करना शुरू कर दिया. जवानों ने एक किलोमीटर खदेड़ कर सलमान और जफर दोनों को धर दबोचा. जैसे ही सलमान और जफर को पुलिस के जवानों ने दबोचा पुलिस से बचने के लिए सलमान ने छीनी हुई सोने की चेन को निगल लिया. हालांकि सलमान को सोने की चेन निगलते पुलिसकर्मियों ने देख लिया, ऐसे में सलमान और जफर तक कोई भी बहाना पुलिस वालों के सामने नहीं चला.

एक्स रे में दिखी सोने की चेन: मामले की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा मित्रा ने पहल करते हुए सलमान के पेट और छाती का एक्सरे करवाया, एक्सरे में साफ साफ दिखा कि सोने की चेन सलमान के छाती में अटकी पड़ी है. सीने में सोने की चेन को अटकी देख सलमान की हालत खराब हो गई, वह पुलिस वालों के सामने हाथ जोड़ने लगा कि उसे बचा लिया जाए नहीं तो वह मर जाएगा, क्योंकि सोने की चेन निकलने की वजह से उसके सीने में दर्द होने लगा था. फिलहाल सलमान को रांची के रिम्स अस्पताल में पुलिस की निगरानी में भर्ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.