रांची: झारखंड में दंगा नियंत्रण के लिए अब हर जिले में राइट कंट्रोल प्लान तैयार होगा. इससे संबंधित आदेश सभी जिलों के डीसी और एसपी को दे दिया गया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे जिलों में इंटरनेट सिक्योरिटी स्कीम को चालू करें. आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए नए सिरे से राइट कंट्रोल प्लान जिले के एसपी को बनाना है, इसके बाद संबंधित रिपोर्ट झारखंड पुलिस मुख्यालय को भेजनी है.
इसे भी पढ़ें: लोहरदगा में फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारा गया पांच लाख का इनामी बालक गंझू
जॉइंट कंट्रोल रूम को मजबूत करने का आदेश: वहीं, झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के डीसी और एसपी को निर्देश दिया है कि वे जिले में जॉइंट कंट्रोल रूम को मजबूत करें, कंट्रोल रूम में पर्याप्त संख्या में बल, मजिस्ट्रेट, वाहन और उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. कंट्रोल रूम का नियमित रूप से डीसी और एसपी के द्वारा निरीक्षण करने का आदेश भी पुलिस मुख्यालय ने दिया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय के आदेश में कहा गया है कि किसी तरह की वारदात की स्थिति में तत्काल मजिस्ट्रेट सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा सके. इसके लिए जॉइंट कंट्रोल रूम को मजबूत करने की योजना जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाए.
लोहरदगा दंगा के आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश: झारखंड पुलिस मुख्यालय ने साल 2020 में लोहरदगा दंगा में फरार चल रहे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 2020 के लोहरदगा दंगा में दर्ज कांड के सारे अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनके खिलाफ आरोप पत्र शासन में दाखिल कर उन पर कार्रवाई की जाए.