ETV Bharat / state

Weather Forecast: होली के दिन गर्मी से मिलेगी राहत, पूरे झारखंड में वज्रपात के साथ हो सकती है हल्की बारिश, पढ़ें रिपोर्ट - होली का माहौल

होली में मौसम का मिजाज भी खूब बना हुआ है, मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है लेकिन कुल मिलाकर मौसम सुहाना रहेगा.

design image
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 8:39 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 9:09 PM IST

अभिषेक आनंद, मौसम वैज्ञानिक

रांची: होली का माहौल तैयार हो चुका है. रंगों के त्योहार को यादगार बनाने के लिए लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस बीच गर्मी भी अपना रंग दिखाने लगी है. राज्य के हर जिले का पारा तेजी से ऊपर की ओर जा रहा है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. मौसम केंद्र का अनुमान सही निकलता है तो इस बार होली के दिन मेघ गर्जन के बीच बारिश की फुहार से सामना हो सकता है.

ये भी पढ़ेंः Weather Update Jharkhand: झारखंड में ड्राई स्पेल ने बढ़ाई चिंता, आम और लीची उत्पादन में कमी के आसार

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है कि 7 मार्च को राज्य के पश्चिमी भागों में हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन 8 मार्च को पूरे राज्य में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. उन्होंने यह भी बताया कि ऐसी बारिश नहीं होगी, जो त्यौहार में खलल डालेगी. संभव है कि एक ही जिले के किसी भाग में बारिश हो सकती है जबकि दूसरा इलाका इससे अछूता रह सकता है. अच्छी बात यह है कि झारखंड में प्री मानसून एक्टिव हो गया है. बादल और बारिश की वजह से मौसम सुहावना रहेगा. जाहिर से इससे गर्मी से थोड़ी राहत भी मिलेगी जो होली के त्यौहार में खुशियों के रस घोलेगी.

पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा है. सबसे ज्यादा तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में रिकॉर्ड हुआ है. वहीं सिमडेगा में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. रांची में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री, जमशेदपुर में 37.4 डिग्री, डालटनगंज में 35.8 डिग्री, बोकारो में 33.1 डिग्री, चाईबासा में 35.6 डिग्री और सिमडेगा में 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम केंद्र के मुताबिक पूरे राज्य में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस सामान्य से ऊपर चल रहा है.

आने वाले पांच दिनों में आंशिक बादल देखने को मिलेंगे. 7 मार्च को पश्चिमी भाग में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 8 मार्च को पूरे राज्य में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 9 मार्च और 10 मार्च को भी आंशिक बादल देखने को मिलेंगे. इन दोनों दिन संथाल और कोल्हान के भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 8 और 9 मार्च को सतही हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है.

अभिषेक आनंद, मौसम वैज्ञानिक

रांची: होली का माहौल तैयार हो चुका है. रंगों के त्योहार को यादगार बनाने के लिए लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस बीच गर्मी भी अपना रंग दिखाने लगी है. राज्य के हर जिले का पारा तेजी से ऊपर की ओर जा रहा है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. मौसम केंद्र का अनुमान सही निकलता है तो इस बार होली के दिन मेघ गर्जन के बीच बारिश की फुहार से सामना हो सकता है.

ये भी पढ़ेंः Weather Update Jharkhand: झारखंड में ड्राई स्पेल ने बढ़ाई चिंता, आम और लीची उत्पादन में कमी के आसार

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है कि 7 मार्च को राज्य के पश्चिमी भागों में हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन 8 मार्च को पूरे राज्य में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. उन्होंने यह भी बताया कि ऐसी बारिश नहीं होगी, जो त्यौहार में खलल डालेगी. संभव है कि एक ही जिले के किसी भाग में बारिश हो सकती है जबकि दूसरा इलाका इससे अछूता रह सकता है. अच्छी बात यह है कि झारखंड में प्री मानसून एक्टिव हो गया है. बादल और बारिश की वजह से मौसम सुहावना रहेगा. जाहिर से इससे गर्मी से थोड़ी राहत भी मिलेगी जो होली के त्यौहार में खुशियों के रस घोलेगी.

पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा है. सबसे ज्यादा तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में रिकॉर्ड हुआ है. वहीं सिमडेगा में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. रांची में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री, जमशेदपुर में 37.4 डिग्री, डालटनगंज में 35.8 डिग्री, बोकारो में 33.1 डिग्री, चाईबासा में 35.6 डिग्री और सिमडेगा में 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम केंद्र के मुताबिक पूरे राज्य में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस सामान्य से ऊपर चल रहा है.

आने वाले पांच दिनों में आंशिक बादल देखने को मिलेंगे. 7 मार्च को पश्चिमी भाग में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 8 मार्च को पूरे राज्य में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 9 मार्च और 10 मार्च को भी आंशिक बादल देखने को मिलेंगे. इन दोनों दिन संथाल और कोल्हान के भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 8 और 9 मार्च को सतही हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है.

Last Updated : Mar 6, 2023, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.