रांची: राजधानी के हटिया ग्रिड में बिजली उपकरण को बदलने और अपग्रेडेशन के काम को लेकर शनिवार को भी शहर के कई इलाकों में बिजली संकट जारी रहेगी. शनिवार को सुबह से शाम 7:00 बजे तक राजधानी के बड़े इलाकों में बिजली की भारी किल्लत होगी, क्योंकि मिली जानकारी के अनुसार हटिया ग्रिड में अपग्रेडेशन के काम को लेकर शनिवार को काफी कम बिजली आपूर्ति की जाएगी.
राजधानी के हरमू कॉलोनी, रातू, ब्राम्बे, टाटीसिल्वे, बेड़ो और कांके के फीडर से जुड़े कई इलाकों में शनिवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं, राजधानी में पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग कारणों की वजह से बिजली काटने का सिलसिला लगातार जारी है. जिस वजह से रातू रोड, पिस्का मोड़, आईटीआई, कांटीटांड़ इलाकों में स्थिति खराब बनी हुई है. इस इलाके के लोगों को रोजाना बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है.
ये भी देखें- रांची बाल सुधारगृह में पुलिस की रेड, एक दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद, छापेमारी से मची अफरातफरी
एयरपोर्ट पर भी बिजली संकट
बिजली की समस्या सिर्फ शहरों में ही नहीं बल्कि राज्य के महत्वपूर्ण स्थानों पर भी देखा जा रहा है. पिछले दिनों एयरपोर्ट के रनवे पर भी अचानक बिजली गुल हो जाने के कारण एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. अचानक बिजली गुल होने के कारण इंडिगो के विमान को करीब आधे घंटे देर के बाद पटना के लिए उड़ान भरना पड़ा और इसी वजह से रांची आने वाली कुछ विमानें प्रभावित भी हुई है. ऐसे में बिजली विभाग को अपग्रेडेशन का काम पूरा करना चाहिए ताकि बिजली गुल होने जैसी समस्याओं का सामना लोगों को और भी ज्यादा न करना पड़े.