रांची: झारखंड में मौसम खुशगवार बना हुआ है. मौसम विभाग की माने तो 10 अप्रैल के बाद से पारा चढ़ने लगेगा और लोगों को गर्मी का अहसास होने लगेगा. ऐसे में ईटीवी भारत ने रांची को पानी सप्लाई करने वाले तीन डैमों में से एक कांके डैम की स्थिति जानने की कोशिश की. यहां ईटीवी भारत की टीम को बताया गया कि पिछले वर्ष अप्रैल के पहले सप्ताह की अपेक्षा इस वर्ष 01 फीट पानी कम जरूर है, लेकिन जितना पानी अभी है वह अगले 200 दिन यानि साढ़े छह महीने तक निर्बाध जलापूर्ति के लिए पर्याप्त है.
ये भी पढ़ें: Ranchi News: रांची में लोगों को नहीं मिल रहा पीने का पानी, विभागीय मंत्री ने कहा- नहीं है कोई समस्या
कांके डैम के संदीप कुमार ने बताया कि 28 फीट की क्षमता वाले कांके डैम में अभी 19.9 फीट पानी है, जबकि पिछले वर्ष इसमें 20.9 फीट पानी था. उन्होंने बताया कि वाटर लेवल 07 फीट तक जाने तक पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में 12.9 फीट पानी उपयोग के लायक है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि यह पानी अगले 200 दिनों तक जलापूर्ति के लिए पर्याप्त है.
कांके डैम जलापूर्ति योजना के पदाधिकारी संदीप कुमार के द्वारा दी गयी जानकारी इसलिए राहत देने वाली है, क्योंकि झारखंड में 10 से 20 जून के बीच में मानसून का आगमन हो जाता है. ऐसे में राज्य में मानसून आने में ज्यादा से ज्यादा ढाई तीन महीना ही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि कांके डैम में पानी की कोई कमी नहीं होने वाली है.
हर दिन कांके डैम से करीब 40 लाख गैलन पानी की होती है जलापूर्ति: राजधानी रांची की बड़ी आबादी को हर दिन जलापूर्ति के लिए रुक्का, कांके और हटिया डैम पर निर्भर रहना होता है. इनमें से राजधानी की कुल आबादी का करीब 19-20% आबादी को कांके डैम से जलापूर्ति होती है. रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय से लेकर कांके चांदनी चौक, हॉट लिप्स चौक, मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, अपर बाजार, रातू रोड का इलाका सहित बड़े क्षेत्र में कांके डैम का पानी पहुंचता है.
संदीप कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष मानसून के शुरुआती दिनों में बारिश कम होने से डैम में पानी कम भरा था, लेकिन अंतिम समय में हुई जोरदार बारिश की वजह से डैम 2022 में लबालब भर गया, जिसके बाद बल्कि सुरक्षा कारणों से तीन-चार बार डैम का गेट खोलकर डैम का पानी निकाला गया. इसलिए पिछले वर्ष की अपेक्षा एक फीट कम होने के बावजूद अगले 200 दिनों के लिए पर्याप्त पानी कांके डैम में है.