रांचीः राजधानी के बरियातू में चोरों ने एक मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने भगवान का मुकुट चुरा लिया है. इसके साथ ही अन्य सामानों पर भी हाथ साफ किया है. चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश है. लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. वहीं चोरी की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और जांच में जुट गई है.
मंदिर में चोरीः बता दें कि रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित श्री राम जानकी मंदिर में असामाजिक तत्वों ने चोरी की है. मंदिर प्रबंधन के लोगों ने बताया कि देर रात्रि की यह घटना है. चोरों ने रात को मंदिर का ताला तोड़ मंदिर के मुकुट की चोरी कर ली है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह-सुबह जब माली फूल देने पहुंचा तो उसने बताया कि मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद मंदिर के संरक्षक को जानकारी दी गई और धीरे-धीरे कई लोग मंदिर परिसर में पहुंच गए.
जांच के लिए पहुंची एफएसएल की टीमः मंदिर में चोरी की खबर मिलते ही मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ जमा होने लगी. वहीं चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास करने में जुट गई. स्थानीय लोग फिलहाल सड़क पर जाम कर घटना का विरोध कर रहे हैं और प्रशासन की तरफ से उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है. विधायक और सदर डीएसपी सहित कई पुलिसकर्मी लोगों को समझाने में जुटे हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए सांसद संजय सेठ भी मौके पर पहुंच गए हैं.
वहीं एफएसएल की टीम भी मौका-ए- वारदात पर पहुंच गई है, वह पूरे मंदिर परिसर का निरीक्षण कर रही है. मौके पर पहुंचे सिटी एसपी राज कुमार मेहता, आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. सिटी एसपी ने कहा है कि एसआईटी मामले की जांच करेगी, पांच दारोगा की टीम एसआईटी में रहेगी शामिल. जाम की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः
धनबाद में चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, उड़ा ले गए 50 हजार के सामान
गिरिडीह के हनुमान मंदिर में लाखों की चोरी, पौराणिक मूर्ति सहित नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ
पलामू के मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति और मुकुट की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना