ETV Bharat / state

रांची के वीआईपी इलाके में चोरों का उत्पात, हार्डवेयर दुकान से उड़ा ले गए आठ लाख के पंप और नल - मोरहाबादी स्थित हार्डवेयर दुकान में चोरी

रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी स्थित हार्डवेयर दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए आठ लाख के कीमती हार्डवेयर के समान गायब कर दिए. चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को उल्टा मोड़ दिया और फिर डीवीआर को अपने साथ ले गए. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Theft in Ranchi Mohababadi hardware shop
हार्डवेयर दुकान में चोरी
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 12:06 PM IST

रांची: राजधानी में चोरों का उत्पात लगातार जारी है. ताजा मामला रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी का है, जहां एक हार्डवेयर दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए आठ लाख के कीमती हार्डवेयर के समान गायब कर दिए. चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को उल्टा मोड़ दिया और फिर डीवीआर को अपने साथ ले गए.

देखें पूरी खबर
मोरहाबादी के भास्कर कॉन्प्लेक्स स्थित मां वैष्णवी हार्डवेयर और सेनेटरी दुकान में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने हार्डवेयर दुकान के शटर को काटकर और उसके ताले को तोड़कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दुकान मालिक तरुण मलिक ने बताया कि शनिवार की सुबह 9 बजे जब वे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा दुकान का ताला टूटा पड़ा है.

बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा आसमान की तरफ किया हुआ है, हालात को देखते हुए दुकान मालिक को यह समझते देर नहीं लगी कि दुकान में चोरी की गई है. दुकान खोलने से पहले उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और पूरी बात बताई जिसके बाद लालपुर थाना की टीम और पीसीआर मौके पर पहुंची, पुलिस के सामने ही दुकान खोली गई.

ये भी देखें- एक अप्रैल से बिजली हो सकती है महंगी, टाटा बढाएगी दरें

मोटर, पंप और कीमती नल गायब
दुकानदार के अनुसार चोरों ने दुकान में रखे सिर्फ कीमती सामानों पर ही अपना हाथ साफ किया है. दुकान में बेहतर किस्म के समरसेबल मोटर पंप और कीमती नल रखे हुए थे. चोर सभी को अपने साथ ले गए, दुकान का कैशबॉक्स भी टूटा पड़ा था, उसमें रखे लगभग 25 हजार रूपये भी अपने साथ ले गए.

ये भी देखें- सड़क सुरक्षा सप्ताह के बाद भी कम नहीं हो रहे हादसे, सामाजिक संगठनों ने कहा- पहले सड़क हो ठीक

शराबियों का अड्डा बना चौक
स्थानीय लोगों ने बताया कि भास्कर कॉन्प्लेक्स मोरहाबादी पॉश इलाके में है. यहां कई वीवीआईपी लोग रहते हैं. कंपलेक्स के ठीक बगल में आर्मी कैंप भी है. फिर भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. वहीं, पास में मंदिर होने के बावजूद दो शराब की दुकान यहां खोल दी गई है. जिसकी वजह से देर रात तक शराबियों का जमावड़ा चौक पर लगा रहता है. दुकान बंद हो जाने के बाद देर रात तक शराबी दुकान के बाहर में ही बैठकर शराब का सेवन करते हैं. पीसीआर और थाने का गस्ती दल उनके सामने से गुजरते हैं, लेकिन उन्हें मना नहीं करते हैं.

जांच में जुटी पुलिस
दूसरी तरफ मामले की जानकारी मिलने के बाद लालपुर पुलिस आसपास के लगे दूसरे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की जानकारी हासिल करने में लगी हुई है. लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गश्ती दल को इलाके में गैस करने की हिदायत दी गई थी, अगर इसमें लापरवाही बरती गई है तो उनके खिलाफ रिपोर्ट की जाएगी.



रांची: राजधानी में चोरों का उत्पात लगातार जारी है. ताजा मामला रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी का है, जहां एक हार्डवेयर दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए आठ लाख के कीमती हार्डवेयर के समान गायब कर दिए. चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को उल्टा मोड़ दिया और फिर डीवीआर को अपने साथ ले गए.

देखें पूरी खबर
मोरहाबादी के भास्कर कॉन्प्लेक्स स्थित मां वैष्णवी हार्डवेयर और सेनेटरी दुकान में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने हार्डवेयर दुकान के शटर को काटकर और उसके ताले को तोड़कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दुकान मालिक तरुण मलिक ने बताया कि शनिवार की सुबह 9 बजे जब वे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा दुकान का ताला टूटा पड़ा है.

बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा आसमान की तरफ किया हुआ है, हालात को देखते हुए दुकान मालिक को यह समझते देर नहीं लगी कि दुकान में चोरी की गई है. दुकान खोलने से पहले उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और पूरी बात बताई जिसके बाद लालपुर थाना की टीम और पीसीआर मौके पर पहुंची, पुलिस के सामने ही दुकान खोली गई.

ये भी देखें- एक अप्रैल से बिजली हो सकती है महंगी, टाटा बढाएगी दरें

मोटर, पंप और कीमती नल गायब
दुकानदार के अनुसार चोरों ने दुकान में रखे सिर्फ कीमती सामानों पर ही अपना हाथ साफ किया है. दुकान में बेहतर किस्म के समरसेबल मोटर पंप और कीमती नल रखे हुए थे. चोर सभी को अपने साथ ले गए, दुकान का कैशबॉक्स भी टूटा पड़ा था, उसमें रखे लगभग 25 हजार रूपये भी अपने साथ ले गए.

ये भी देखें- सड़क सुरक्षा सप्ताह के बाद भी कम नहीं हो रहे हादसे, सामाजिक संगठनों ने कहा- पहले सड़क हो ठीक

शराबियों का अड्डा बना चौक
स्थानीय लोगों ने बताया कि भास्कर कॉन्प्लेक्स मोरहाबादी पॉश इलाके में है. यहां कई वीवीआईपी लोग रहते हैं. कंपलेक्स के ठीक बगल में आर्मी कैंप भी है. फिर भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. वहीं, पास में मंदिर होने के बावजूद दो शराब की दुकान यहां खोल दी गई है. जिसकी वजह से देर रात तक शराबियों का जमावड़ा चौक पर लगा रहता है. दुकान बंद हो जाने के बाद देर रात तक शराबी दुकान के बाहर में ही बैठकर शराब का सेवन करते हैं. पीसीआर और थाने का गस्ती दल उनके सामने से गुजरते हैं, लेकिन उन्हें मना नहीं करते हैं.

जांच में जुटी पुलिस
दूसरी तरफ मामले की जानकारी मिलने के बाद लालपुर पुलिस आसपास के लगे दूसरे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की जानकारी हासिल करने में लगी हुई है. लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गश्ती दल को इलाके में गैस करने की हिदायत दी गई थी, अगर इसमें लापरवाही बरती गई है तो उनके खिलाफ रिपोर्ट की जाएगी.



Intro:राजधानी रांची में चोरों का उत्पात लगातार जारी है। ताजा मामला रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के मोराबादी का है, जहां एक हार्डवेयर दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए आठ लाख के कीमती हार्डवेयर के समान गायब कर दिए. चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को उल्टा मोड़ दिया और फिर डीवीआर को अपने साथ लेते गए।

मोराबादी के भास्कर कॉन्प्लेक्स स्थित मां वैष्णवी हार्डवेयर और सेनेटरी दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा शुक्रवार देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरों ने हार्डवेयर दुकान के शटर को काटकर और उसके ताले को तोड़कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दुकान मालिक तरुण मलिक ने बताया कि शनिवार की सुबह 9 बजे जब वे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा दुकान का ताला टूटा पड़ा है. बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा आसमान की तरफ किया हुआ है। हालात को देखते हुए दुकान मालिक को यह समझते देर नहीं लगी कि दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. दुकान खोलने से पहले उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और पूरी बात बताई जिसके बाद लालपुर थाने की टीम और पीसीआर मौके पर पहुंची. पुलिस के सामने ही दुकान खोली गई.

मोटर ,पम्प और कीमती नल गायब
दुकानदार तरुण मलिक के अनुसार चोरों ने दुकान में रखे सिर्फ कीमती सामानों पर ही अपना हाथ साफ किया है. दुकान में बेहतर किस्म के समरसेबल मोटर पंप और कीमती नल रखे हुए थे चोर सभी को अपने साथ ले गए हैं. दुकान का कैशबॉक्स भी टूटा पड़ा था उसमें रखे लगभग 25 हजार रूपये भी अपने साथ ले गए हैं.

बाइट - तरुण मलिक ,दुकानदार

शराबियो का अड्डा बना चौक
स्थानीय लोगों ने बताया कि भास्कर कॉन्प्लेक्स मोराबादी पॉश इलाके में है .यहां कई वीवीआईपी लोग रहते हैं . कंपलेक्स के ठीक बगल में आर्मी कैंप भी है . फिर भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है .पास में मंदिर होने के बावजूद दो शराब की दुकान यहां खोल दिए गए हैं जिसकी वजह से देर रात तक शराबियों का जमावड़ा चौक पर लगा रहता है. दुकान बंद हो जाने के बाद देर रात तक शराबी दुकान के बाहर में ही बैठकर शराब का सेवन करते हैं. पीसीआर और थाने का गस्ती दल उनके सामने से गुजरते हैं लेकिन उन्हें मना नहीं करते हैं.

बाइट - उपेंद्र कुमार , दुकानदार के परिजन

जांच में जुटी पुलिस
दूसरी तरफ मामले की जानकारी मिलने के बाद लालपुर पुलिस आसपास के लगे दूसरे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की जानकारी हासिल करने में लगी हुई है लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गश्ती दल को इलाके में गैस करने की हिदायत दी गई थी अगर इसमें लापरवाही बरती गई है तो उनके खिलाफ रिपोर्ट की जायेगी।



Body:1


Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.