ETV Bharat / state

वारदात: पत्रकार के घर चोरी, एफआईआर दर्ज

रांची के मांडर थाना क्षेत्र के कंदरी चील टोली में चोरों ने एक पत्रकार के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने स्थानीय पत्रकार विनीत कुमार के आवास से ताला तोड़कर नगदी जेवर सहित हजारों का सामान चुरा लिया. मामले में पत्रकार ने एफआईआर दर्ज करवाया है.

theft in journalist house in ranchi
theft in journalist house in ranchi
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 1:40 AM IST

रांची: जिला में इन दिनों चोरी, लूट, हत्या के मामलों में इजाफा हो रहा है, ताजा मामला जिल के मांडर थाना क्षेत्र के कंदरी चील टोली का है, जहां बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने स्थानीय पत्रकार विनीत कुमार के आवास से ताला तोड़कर नगदी जेवर सहित हजारों का सामान चुरा लिया.

यह भी पढ़ेंः रांची में खुला NIA का दफ्तर, कई बड़े मामलों की जांच में आएगी तेजी

क्या है मामला

जानकारी अनुसार विनीत अपने परिवार के साथ मांडर की चील टोली में पिछले 4 साल से घर बनाकर रह रहा है, उसके घर के बाउंड्री के अंदर-अलग से दो कमरा भी बना है, जिसमें ताला बंद था. एक कमरे में विनीत के ही रिश्तेदार रहते थे, जो बगल में आईटीआई कॉलेज के शिक्षक हैं. वह कुछ दिनों से अपने गांव गए हुए हैं और एक कमरा में विनीत का ही सामान रखा था. चोरों ने लगभग 15,000 नगदी सहित एक सोने का मांगटिक्का, दो कंबल, एक कूलर सहित लगभग 50000 का सामान चुरा लिया. इस संबंध में मांडर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है.

रांची: जिला में इन दिनों चोरी, लूट, हत्या के मामलों में इजाफा हो रहा है, ताजा मामला जिल के मांडर थाना क्षेत्र के कंदरी चील टोली का है, जहां बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने स्थानीय पत्रकार विनीत कुमार के आवास से ताला तोड़कर नगदी जेवर सहित हजारों का सामान चुरा लिया.

यह भी पढ़ेंः रांची में खुला NIA का दफ्तर, कई बड़े मामलों की जांच में आएगी तेजी

क्या है मामला

जानकारी अनुसार विनीत अपने परिवार के साथ मांडर की चील टोली में पिछले 4 साल से घर बनाकर रह रहा है, उसके घर के बाउंड्री के अंदर-अलग से दो कमरा भी बना है, जिसमें ताला बंद था. एक कमरे में विनीत के ही रिश्तेदार रहते थे, जो बगल में आईटीआई कॉलेज के शिक्षक हैं. वह कुछ दिनों से अपने गांव गए हुए हैं और एक कमरा में विनीत का ही सामान रखा था. चोरों ने लगभग 15,000 नगदी सहित एक सोने का मांगटिक्का, दो कंबल, एक कूलर सहित लगभग 50000 का सामान चुरा लिया. इस संबंध में मांडर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.