रांची: रांची के डोरंडा इलाके में अपराधियों ने उत्पात मचा कर रखा हुआ है. आए दिन इस इलाके में कोई न कोई वारदात हो रही है. अब डोरंडा थाना क्षेत्र के ही पत्थर रोड स्थित एक जेवर दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए जेवर दुकान के शटर को काटकर नगद समेत 62 लाख के गहने उड़ा लिए.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज में 50 लाख के चोरी के मोबाइल बरामद, बांग्लादेश भेजने की थी तैयारी
गैस कटर से काट दिया दुकान का दरवाजा: डोरंडा थाना क्षेत्र के पत्थर रोड में स्थित न्यू सोनी ज्वेलर्स को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. देर रात इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरों ने जेवर दुकान के बाहर वाले शटर को गैस कटर से काट दिया. उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी पर डोरंडा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का जायजा लिया. मामले का जायजा लेने के बाद पुलिस घटना में शामिल चोरों के सुराग पाने के लिए आस पास के सीसीटीवी कैमारों से फुटेज खंगाल रही थी. इस संबंध में प्रतिष्ठान के संचालक अमित वर्मा ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आये दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है. उसके बावजूद पुलिस रात में गस्त नहीं करती है. जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.