ETV Bharat / state

रांची में सिल्वर के एक्सक्लूसिव शोरूम में चोरी, चोरों ने 20 लाख से ज्यादा की चांदी पर हाथ किया साफ - ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव

रांची के लालपुर में ज्वेलरी शोरूम में चोरी हुई है. चोरों ने लगभग 20 लाख की चोरी की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. Theft in exclusive silver showroom in Lalpur.

Theft in exclusive silver showroom in Lalpur Ranchi
Theft in exclusive silver showroom in Lalpur Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 3:30 PM IST

रांची में ज्वेलरी शोरूम में हुई चोरी की जानकारी देते एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा.

रांची: रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित चांदी के एक्सक्लूसिव शोरूम सिल्वर कॉलोनी में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरी की वारदात को शनिवार देर रात अंजाम दिया गया है. चोर अपने साथ लाखों के कीमती गहने और चांदी की मूर्ति उड़ा ले गए हैं. प्रतिष्ठान में धनतेरस और दीपावली को लेकर बड़ा कलेक्शन मंगवाया गया था.
ये भी पढ़ें-अजीब चोर! हार्डवेयर दुकान से चुराई रस्सी और फिर किया ये कांड
शनिवार देर रात हुई चोरीः राजधानी रांची में चोरों का आतंक जारी है. पुलिस के नाक के नीचे इस बार चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस के सामने खुली चुनौती पेश की है. रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित चांदी के एक्सक्लूसिव शोरूम सिल्वर कॉलोनी में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. शनिवार देर रात चोरों के द्वारा प्रतिष्ठान का शटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. हैरानी की बात यह है कि जिस जगह सिल्वर कॉलोनी प्रतिष्ठान स्थित है वहां अक्सर पुलिस की टीम गश्ती करती रहती है. सिल्वर कॉलोनी के आसपास जेवर के बड़े शोरूम हैं. ऐसे स्थान पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों ने सनसनी फैला दी है.
लाखों के चांदी के बर्तन और मूर्तियां चोरीः सिल्वर कॉलोनी में धनतेरस और दीपावली को लेकर काफी स्टॉक मंगाया गया था. प्रतिष्ठान को धनतेरस को लेकर काफी सजाया गया था, लेकिन इसी बीच चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. सिल्वर कॉलोनी प्रतिष्ठान के मालिक विनोद कुमार ने बताया कि काफी मात्रा में चांदी के गहने और मूर्तियों की चोरी हुई है. फिलहाल स्टॉक का मिलान किया जा रहा है. उसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि कितने का चांदी गायब हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 20 लाख से ज्यादा के चांदी के गहने चोरों के हाथ लगे हैं.
झोले में ढोया चांदीः सिल्वर कॉलोनी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ चोरों की तस्वीर कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि चोर बड़े-बड़े झोले में भरकर चांदी अपने साथ ले जा रहे हैं.
एसआईटी कर रही जांचः इस संबंध में रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि चोरी की वारदात हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है. एसआईटी में लालपुर थाना प्रभारी को भी शामिल किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

रांची में ज्वेलरी शोरूम में हुई चोरी की जानकारी देते एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा.

रांची: रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित चांदी के एक्सक्लूसिव शोरूम सिल्वर कॉलोनी में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरी की वारदात को शनिवार देर रात अंजाम दिया गया है. चोर अपने साथ लाखों के कीमती गहने और चांदी की मूर्ति उड़ा ले गए हैं. प्रतिष्ठान में धनतेरस और दीपावली को लेकर बड़ा कलेक्शन मंगवाया गया था.
ये भी पढ़ें-अजीब चोर! हार्डवेयर दुकान से चुराई रस्सी और फिर किया ये कांड
शनिवार देर रात हुई चोरीः राजधानी रांची में चोरों का आतंक जारी है. पुलिस के नाक के नीचे इस बार चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस के सामने खुली चुनौती पेश की है. रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित चांदी के एक्सक्लूसिव शोरूम सिल्वर कॉलोनी में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. शनिवार देर रात चोरों के द्वारा प्रतिष्ठान का शटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. हैरानी की बात यह है कि जिस जगह सिल्वर कॉलोनी प्रतिष्ठान स्थित है वहां अक्सर पुलिस की टीम गश्ती करती रहती है. सिल्वर कॉलोनी के आसपास जेवर के बड़े शोरूम हैं. ऐसे स्थान पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों ने सनसनी फैला दी है.
लाखों के चांदी के बर्तन और मूर्तियां चोरीः सिल्वर कॉलोनी में धनतेरस और दीपावली को लेकर काफी स्टॉक मंगाया गया था. प्रतिष्ठान को धनतेरस को लेकर काफी सजाया गया था, लेकिन इसी बीच चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. सिल्वर कॉलोनी प्रतिष्ठान के मालिक विनोद कुमार ने बताया कि काफी मात्रा में चांदी के गहने और मूर्तियों की चोरी हुई है. फिलहाल स्टॉक का मिलान किया जा रहा है. उसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि कितने का चांदी गायब हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 20 लाख से ज्यादा के चांदी के गहने चोरों के हाथ लगे हैं.
झोले में ढोया चांदीः सिल्वर कॉलोनी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ चोरों की तस्वीर कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि चोर बड़े-बड़े झोले में भरकर चांदी अपने साथ ले जा रहे हैं.
एसआईटी कर रही जांचः इस संबंध में रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि चोरी की वारदात हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है. एसआईटी में लालपुर थाना प्रभारी को भी शामिल किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Nov 5, 2023, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.