रांचीः राजधानी रांची में बेखौफ चोर लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला चुटिया थाना क्षेत्र का है. चुटिया महावीर मंदिर चौक के पास जेएमडी इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान में लाखों की चोरी हुई. पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- Bokaro Temple Vandalised: बोकारो में मंदिर में चोरी और तोड़फोड़, इलाके में तनाव
रांची में चोरी की इस घटना में चोर दुकान से नकदी समेत 2 लाख 45 हजार रुपए के मोबाइल व अन्य सामान लेकर फरार हो गए. चोरों ने इस वारदात को बीते शुक्रवार देर रात अंजाम दिया. चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि चोर छत के रास्ते से दुकान में प्रवेश करके दुकान में चोरी की. वो काफी देर तक अपने मोबाइल के फ्लैश लाइट से मोबाइल को अलग करके काउंटर पर रखता है. इसके बाद वो दुकान में रखे कैश समेत अन्य सामान पर हाथ साफ करता है.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन पुलिस को चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा. वहीं पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से चोर की पहचान करने में जुट गई है. हालांकि अब तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. इस मामले में दुकान के संचालक प्रतीक चौधरी ने चुटिया थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सीसीटीवी से चोर पहचान करने में जुटी पुलिसः दुकान संचालक प्रतीक चौधरी की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि शुक्रवार रात 2 बजे चोर दुकान में घुसे और 3 बजे तक चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उसने बताया कि चोर उनके दुकान में छत के रास्ते से प्रवेश किया. प्रतिष्ठान में रखे मोबाइल, इयरपोड्स, स्मार्ट वॉच, ब्लू टूथ, हार्डडिस्क, सीसीटीवी डीबीआर, आयरन, ट्रिमर समेत कई सामान बोरे में भरा. इन सामानों के साथ कैश काउंटर में रखे 26 हजार रुपए नकद भी चोर अपने साथ ले गए. संचालक का दावा है कि उन्हें करीब 2.45 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
पिछले दिनों एक रात में चार दुकान में चोरीः दो दिन पहले चोरों ने लालपुर थाना क्षेत्र के हरिओम टॉवर स्थित चार दुकानों में एक ही रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया. ये चोर एक घंटे तक दुकान में रूके और चोरी की थी. इस चोरी में लाखों की चोरी हुई थी.