रांचीः राजधानी रांची में इन दिनों चोरों के आतंक से पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं हैं. चोरों ने रांची के न्यू पुलिस लाइन स्थित पुलिस जवान के बंद घर को निशाना बनाया है. चोरों ने पुलिस जवान के घर से लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया है. इसकी जानकारी दूसरे दिन हुई, जब आरक्षी गुड्डू कुमार का पुत्र अपने मित्र के घर से अपने घर पहुंचा. घर पहुंचते ही उसने देखा कि घर में लगा हुआ ताला टूटा पड़ा है. कमरे के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का सामान पूरी तरह से बिखरा पड़ा था.
ये भी पढ़ें-Ranchi News: चोरी के इरादे से घर में घुसा था चोर, रंगे हाथ पकड़ा गया, पब्लिक ने जमकर धुना
घर में पुत्र को छोड़ कर छुट्टी पर गांव गया था पुलिस जवानः छुट्टी पर घर गए आरक्षी गुड्डू कुमार ने बताया 10 दिन की छुट्टी में वह गांव गए थे और पुलिस लाइन के घर में अपने पुत्र को छोड़कर गए थे. आरक्षी का पुत्र किसी कारणवश अपने दोस्त के घर ही सो गया था और जब अगले दिन अपने घर आया तो देखा घर का ताला टूटा पड़ा है और सामान बिखरे पड़े हैं. उसने तुरंत अपने पिता गुड्डू कुमार को फोन कर इसकी जानकारी दी.
गोंदा थाना पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटीः जानकारी मिलने के बाद आरक्षी गुड्डू कुमार घर पहुंचे को देखा कि 27 हजार नगद और सोने के गहने सहित लैपटॉप चोरी कर ली गई है. इसकी सूचना उन्होंने गोंदा थाना को दी है. जानकारी मिलते ही गोंदा थाना की पुलिस अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है और गुप्तचरों की मदद ली जा रही है.
रांची में चोर गिरोह सक्रियः गौरतलब हो कि इन दिनों रांची में चोर गिरोह सक्रिय हैं. आये दिन रांची के विभिन्न इलाकों में चोरी हो रही है. इसमें आम लोगों के घर तो चोरी हो ही रही है, साथ ही पुलिस वालों के भी घरों को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं पुलिस लाइन के कंपाउंड में चोरी होना पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था के दावों की कलई खोल रहा है. साथ ही इससे चोरों के मनोबल का भी पता चलता है.