रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन को जनता का पूर्ण समर्थन मिला है, वहीं बीजेपी सरकार से बाहर हो गई है. महागठबंधन की इस जीत के बाद जैसा कि महागठबंधन के घटक दलों के बीच तय हुआ था, हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के नए चेहरे होंगे, वहीं कैबिनेट में विभाग बंटवारे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इन कयासों पर विराम देते हुए हेमंत सोरेन ने रांची स्थित अपने आवास में सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है.
ये भी पढ़ें: पाकुड़ की तीनों सीट पर महागठबंधन का कब्जा, स्टीफन और आलम ने कहा- जनता का साथ मिला
नहीं लागू होने देंगे एनआरसी
बैठक में शामिल होने जा रहे जेएमएम के विजयी उम्मीदवार जोबा मांझी, सरफराज अहमद और मथुरा महतो ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम करेगी. वहीं विधायकों ने दावा किया कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठित सरकार एनआरसी नहीं लागू नहीं होने देगी. वहीं मॉब लिंचिंग के खिलाफ भी कड़ा कानून बनाएगी.