रांची: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अनिल शर्मा के खास शागिर्द डब्लू सिंह उर्फ डब्लू शर्मा को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डब्लू शर्मा की गिरफ्तार कर रांची पुलिस ने राजधानी में एक बड़े गैंगवार को टाल दिया है. अनिल शर्मा के इशारे पर डब्ल्यू शर्मा शहर के कई लोगों की हत्या करवाने वाला था.
कुख्यात अपराधी डब्लू शर्मा राजधानी में कई लोगों को जान से मारने का प्लान बना लिया था, लेकिन उससे पहले ही टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस ने उसे धर दबोचा. डब्लू ने हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बिहार से भी शूटर बुलाए थे.
इसे भी पढ़ें:- अंशुमन कुमार ने संभाला जामताड़ा एसपी का कार्यभार, कहा- साइबर क्राइम के गढ़ का हटाएंगे ठप्पा
कैसे हुई गिरफ्तारी
अनिल शर्मा ने रांची के एक चर्चित जमीन कारोबारी जो पूर्व का अपराधी भी हैं, उसकी हत्या के लिए डब्लू शर्मा को जिम्मेवारी दी थी. कारोबारी की हत्या के लिए बिहार से चार शूटर बुलवाए गए थे. चारों शूटरों से मिलने के लिए डब्लू कचहरी पहुंचा था. सिविल कोर्ट में अपने किसी केस में हाजिरी लगाने के बाद डब्लू शूटरों के साथ बैठकर हत्या का प्लान बनाता, लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही सिविल कोर्ट से उसे दबोच लिया. पुलिस के पहुंचने की जानकारी मिलते ही चारों शूटर मौके से फरार हो गए. पुलिस अब फरार चारों शूटरों की तलाश कर रही है, हालांकि डब्लू ने सभी शूटरों के नाम और पता बता दिए हैं. चारों शूटरों की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस बिहार पुलिस से भी लगातार संपर्क बनाई हुई है.
रंगदारी के लिए रेलवे अधिकारी पर किया था हमला
रेलवे अधिकारी समीर कुमार दास से रंगदारी के लिए डब्लू शर्मा ने हाल में रंगदारी मांगी थी. रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन विभाग के कार्यालय में 12 जून 2019 की शाम करीब पांच बजे अपने आठ गुर्गों के साथ पहुंचा था और हॉकी स्टिक और डंडे से हमला कर दिया था. हमला करते डब्लू ने कहा था कि ठेकेदार के सभी काम में उन्हें रंगदारी चाहिए, नहीं देने पर अंजाम बुरा होगा.
पिछले 20 सालों से अनिल शर्मा जेल में है बंद
रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि अनिल शर्मा झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर है, जो फिलहाल दुमका जेल में बंद है. इस मामले में भी उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है, क्योंकि उसके इशारे पर ही डब्लू शर्मा ने हत्या की साजिश रची थी. एसएसपी के अनुसार यह गिरोह हाल के दिनों में कई व्यवसायियों से रंगदारी भी मांग रहा था, जिसकी शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी. कुख्यात गैंगस्टर अनिल शर्मा पर 23 मामले दर्ज हैं वह पिछले 20 सालों से जेल में बंद है और वहीं से अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है.
2017 में अनिल शर्मा को हजारीबाग जेल से दुमका किया गया था शिफ्ट
दो वर्ष पहले झारखंड के तत्कालीन डीजीपी डीके पांडेय ने रांची एसएसपी, रामगढ़, हजारीबाग के एसपी को पत्र लिखकर अनिल शर्मा पर शिकंजा कसने का आदेश दिया था. डीजीपी ने अपने पत्र के माध्यम से एसपी को बताया था कि हजारीबाग जेल में बंद रहने के बावजूद अनिल शर्मा सक्रिय है. इसके बाद उसे हजारीबाग से दुमका जेल भेजा गया था.