रांची: अनुबंध कर्मचारी निदेशक प्रमुख के कार्यालय के समक्ष राज्य के पारा चिकित्सा कर्मचारी आमरण अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने मांग की है कि कैबिनेट से पास हुए पारा मेडिकल नियुक्ति नियमावली 2018 को लागू किया जाए.
वहीं, पारा मेडिकल कर्मचारियों के निबंधन सुनिश्चित करने की मांग भी की है. मांगें नहीं पूरी होने तक लगातार आमरण अनशन करने की बात इन पारा चिकित्सा कर्मचारियों ने की है. बता दें कि राज्य के सभी जिलों के आईटी, फार्मासिस्ट, एक्स-रे टेक्निशियन जैसे कर्मचारी इस आंदोलन के तहत आमरण अनशन कर रहे हैं.