रांची: जिला के बुढ़मू प्रखंड में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने बुढ़मू प्रखंड के मुरगी गांव के कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, साथ ही घर में रखा अनाज भी बर्बाद कर दिया. मौके पर पहुंचा वन विभाग की ओर से हाथियों को खदेड़ कर भगाया गया.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: बर्ड फ्लू को लेकर शिक्षकों की ड्यूटी से नाराज शिक्षक संघ, सिसोदिया को लिखा पत्र
जंगली हाथी का आतंक
घटना की सूचना पाकर कांके के पूर्व विधायक डॉक्टर जेसी राम बुढ़मू प्रखंड पहुंचे और वहां का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पीड़ितों को लाभ देने की जो नियमावली बनी है, उसके तहत उनके नुकसान की भरपाई की जाएगी. इसे लेकर उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और वन विभाग पदाधिकारी से क्षतिग्रस्त मकान को भी ठीक कराने की बात कही है. जिला में जंगली हाथी लगातार आतंक मचा रहे हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है.