रांची: दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा का भरोसा दिलाने वाली रांची पुलिस स्नैचर्स के आगे पस्त हो गई है. दिनदहाड़े स्नैचर्स महिलाओं को अपना निशाना बना रहे हैं और पुलिस उनको पकड़ने के बजाय सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है. मंगलवार को रांची के अरगोड़ा इलाके में एक महिला का मंगलसूत्र स्नैचर्स ने झपट लिया. वहीं लोअर बाजार इलाके में एक महिला से सोने की चेन छीन फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: बोकारो में झपट्टामार गिरोह का आतंक, महिला से चेन छीनकर फरार
रांची के कांटाटोली घोष पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. इस संबंध में महिला प्रमिला देवी ने लोअर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. झारखंड के गढ़वा की रहने वाली प्रमिला देवी अपने बेटे के साथ अपने एक निजी काम से रांची आई थी. इसी दौरान दिन के ढाई बजे वह कांटाटोली घोष पेट्रोल पंप के पास से गुजर रही थी. तभी बाइक पर सवार दो स्नैचर्स पहुंचे और उनके गले से सोने का चेन छीना ली और फरार हो गए.
इस दौरान महिला ने अपराधियों का कुछ दूर तक पीछा भी किया. मगर स्नैचर्स तेजी से नामकुम रोड की ओर भाग निकले. प्रमिला ने पुलिस को बताया कि दोनों अपराधी हेलमेट पहने हुए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद लोअर बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा से घटना का फुटेज निकाला है, जिसमें बाइक सवार अपराधी भागते हुए दिखे हैं.
अरगोड़ा में महिला से मंगलसूत्र झपटा: वहीं, दूसरा मामला रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र का है. मंगलवार को हरमू हाउसिंग में रहने वाली पूनम देवी नाम की महिला अपने बच्चे को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी. तभी हाउसिंग बोर्ड ऑफिस के पास स्कूटी सवार दो स्नैचर्स पहुंचे और महिला का मंगलसूत्र झपट कर फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से महिला सहम गई. वह भागे भागे पहले घर गई और फिर अपने परिजनों के साथ अरगोड़ा थाने पहुंच मामले में एफआईआर दर्ज करवायी. इस मामले में भी पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, लेकिन अभी तक कोई भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है.
सीआरपीएफ जवान को चालक ने पीटकर छीन लिया चेन: तीसरे मामले में रांची के मेन रोड सुजाता चौक के पास किराया को लेकर हुए विवाद में सीआरपीएफ जवान को ऑटो चालकों ने पीटकर उनके गले से सोने का चेन लूट लिया. इस संबंध में जवान बी सुरेश कुमार ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बी सुरेश ने पुलिस को बताया कि वह तमिलनाडु के चेन्नई के रहने वाले हैं. वह ई-रिक्शा से सुजाता चौक के पास पहुंचे थे. इस दौरान चालक से भाड़ा को लेकर उनसे विवाद हो गया.
दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं हुई. लेकिन इसके बाद मामला शांत हो गया उन्होंने किराया का भुगतान भी कर दिया. किराया का भुगतान कर वह सुजाता चौक से वापस कैंट की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान चालक अपने तीन साथियों के साथ पहुंचा और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उनके गले से सोने की चेन लूट ली. इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद वह सीधे चुटिया थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.