रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दुमका स्थित ऐतिहासिक मलूटी मंदिरों का टेराकोटा मॉडल डॉ. सोमनाथ आर्य ने प्रदान किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि देखभाल और संरक्षण के अभाव में मलूटी की ऐतिहासिक मंदिर जर्जर हो गई है, यहां पहले 108 मंदिर हुआ करता था, लेकिन आज इसकी संख्या घटकर 62 हो गई है. उन्होंने कहा कि मंदिरों के इस ऐतिहासिक इलाके को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने की काफी संभावनाएं हैं.
इसे भी पढ़ें: लोजपा की सदस्यता लेते ताला मरांडी की तस्वीर वायरल, दी ये सफाई
डॉ. सोमनाथ आर्य ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस दिशा में सरकार कदम उठाए. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि मलूटी स्थित ऐतिहासिक मंदिरों के संरक्षण और मरम्मत को लेकर सरकार गंभीर है, इसके लिए बहुत जल्द कदम उठाए जाएंगे. डॉ. सोमनाथ आर्य ने पूर्व में मुख्यमंत्री को खुद से लिखी पुस्तक 'बियॉन्ड कंपैरिजन मलूटी' सप्रेम भेंट किया था.