रांची: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव रांची पहुंच चुके हैं. बुधवार को तेजस्वी यादव अपने पिता से मुलाकात करने रिम्स जाएंगे लेकिन अभी तक मुलाकात का समय निर्धारित नहीं हुआ है. इस बीच 12 फरवरी को रांची स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन हुआ है. जहां राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव भी शिरकत करेंगे.
अरविंद केजरीवाल को दी बधाई
दरअसल, बिना किसी तय कार्यक्रम के अचानक रांची पहुंचे लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने दिल्ली में आप पार्टी की जबरदस्त जीत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुभकामनाएं दी. तेजस्वी यादव ने रांची पहुंचने के बाद कहा कि दिल्ली की जनता ने जहर घोलने की राजनीति करने वालों को सिरे से नकार दिया है. लिहाजा दिल्ली की जनता को इस जनादेश के लिए धन्यवाद देता हूं.
ये भी पढ़ें- 28 फरवरी से 28 मार्च तक होगा विधानसभा का बजट सत्र, असाध्य रोगों के लिए आय की सीमा बढ़ी
बाबूलाल मरांडी पर नहीं दी प्रतिक्रिया
वहीं उन्होंने बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम के भाजपा में विलय के सवाल पर कहा कि कोई भी किसी भी पार्टी में जा सकता है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी नेता को किसी भी पार्टी में जाने का अधिकार है और वह इस पर किसी भी तरह की टिप्पणी करना नहीं चाहते हैं. तेजस्वी यादव ने चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रिम्स में इलाजरत अपने पिता लालू यादव के गिरते स्वास्थ्य पर उन्होंने चिंता जाहिर की. तेजस्वी यादव ने कहा कि वह अपने पिता से भी मुलाकात करेंगे.