रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के लिए प्रचार प्रसार करने पर बुधवार देर शाम बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रांची पहुंचे.
तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादव के फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि लालू यादव पूरे देश के नेता है. उन्हीं ने राष्ट्रीय जनता दल पार्टी का निर्माण किया है. लालू यादव ने हमेशा ही गरीब पिछड़ों के लिए लड़ाई लड़ी है, जिस वजह से वो पूरे देश की जनता के दिल में बसे हुए हैं. इसी का खामियाजा उन्हें जेल में रहकर चुकाना पड़ रहा है.
वही, बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी की इसी नीयत के कारण उन्हें महाराष्ट्र में मुंह की खानी पड़ी, बीजेपी ने मुख्यमंत्री का शपथ लिया और अगले 2 दिन में फिर उन्होंने अपना त्यागपत्र भी दिया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी साबून से जो नहा लेगा, उनका दाग छूट जाएगा.
ये भी देखें- लोन नहीं चुका पाने के कारण BIT के छात्र ने दी जान, PM से भी लगाई थी गुहार
तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने कभी भी मनुवादी विचारधारा से समझौता नहीं किया. लालू जी ने रेलवे मंत्रालय में रहते हुए, जो काम किया वो कीर्तिमान है. लालू के समय रेलवे ने 90 हजार करोड़ का मुनाफा किया, लेकिन आज रेलवे को बेचने की बात कही जा रही है. इस बार झारखंड की जनता से अपील है कि बीजेपी को हराने का काम करें. प्रथम चरण के चुनाव में जिस प्रकार से मतदान हुआ, उसमें राष्ट्रीय जनता दल सभी सीटों पर जीत प्राप्त कर रही है और आने वाले अन्य चरणों में यह तय हो जाएगा कि महागठबंधन भारी अंतर से जीत प्राप्त करेगी.
ये भी देखें- बीजेपी ने झोंकी ताकत, गडकरी और मनोज तिवारी की सभा आज, 5 को योगी करेंगे प्रचार
तेजस्वी यादव ने रघुवर दास पर भी हमला करते हुए कहा कि पिछले 19 सालों में झारखंड में बीजेपी ने सबसे अधिक राज किया है. उसके बावजूद भी झारखंड आज गरीबी का दंश झेल रहा है, इसका मुख्य कारण सिर्फ और सिर्फ बीजेपी है. जिस तरह से आदिवासियों और मूल वासियों के अधिकार को समाप्त और उनको छलने का काम किया है. इसका जवाब इस बार के चुनाव में झारखंड की जनता देगी और महागठबंधन से हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के रूप में दिखेंगे. बता दें कि तेजस्वी यादव झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार करने के लिए पोटका, कोडरमा, बरकट्ठा, गोमिया और धनवार में जनसभा को संबोधित करेंगे.