रांचीः 15 से 17 साल आयुवर्ग के किशोर कोरोना टीका के दूसरे डोज के लिए स्लॉट बुक कर रहे थे. लेकिन झारखंड में कोविड पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से स्लॉट बुक नहीं हो रहा था. इसके बाद किशोर टीकाकरण केंद्र पहुंचे, यहां भी ऑन स्पॉट बुकिंग नहीं की जा रही थी. इससे दिनभर किशोर परेशान होते रहे.
यह भी पढ़ेंःCorona Vaccination In Koderma: सभी स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों को दिया जा रहा कोरोना का टीका
तीन जनवरी को पहला डोज लेने वाले किशोरों को कोविन पोर्टल पर दूसरा डोज के लिए 31 जनवरी से स्लॉट बुकिंग की तिथि निर्धारित की गई है और 14 फरवरी अंतिम तिथि है. टीकाकरण केंद्र पर भी ऑन स्पॉट बुकिंग नहीं हो रही थी. वहीं, कोविन पोर्टल पर ही निजी टीकाकरण के लिए रांची के दो केंद्र अपोलो क्लिनिक और बर्लिन डायग्नोस्टिक्स पर दूसरे डोज के लिए स्लॉट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध थी. रांची के अलावा राज्य के लगभग सभी जिलों में किशोरों को स्लॉट बुकिंग के लिए परेशानी झेलनी पड़ी.
रांची जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ. शशि भूषण खलखो ने कहा कि पहला डोज कोवैक्सीन का लगाया गया है. दूसरा डोज 28 दिन बाद दिया जाना है. एक फरवरी से बच्चों को दूसरा डोज लगना शुरू हो जाएगा और कोई परेशानी नहीं होगी.
झारखंड में टीकाकरण की रफ्तार पहले से ही कम है. 33 लाख से अधिक लोगों ने अब तक टीका का पहला डोज भी नहीं ले सका है. स्थिति यह है कि विभागीय पदाधिकारी टीकाकरण के आंकड़ों के संकलन में भी अनदेखी कर रहे हैं. शाम छह बजे तक टीकाकरण अभियान चल रहा और देर रात तक भी रिपोर्ट जारी नहीं होती है.
झारखंड नर्सिंग काउंसिल का कार्यालय रिम्स से स्थानांतरित कर दिया गया है. अब काउंसिल का नया कार्यालय रांची के सिविल सर्जन कार्यालय के समीप झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी में शिफ्ट किया गया है. इस भवन के पहले से झारखंड मेडिकल काउंसिल का कार्यालय है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह मंगलवार को काउंसिल के नये कार्यालय का शुभारंभ करेंगे.