ETV Bharat / state

खेलने गए किशोर का झरने में मिला शव, साइकिल गायब

रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र के लहना स्थित झरने के मुहाने पर सोमवार को पुलिस ने 13 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया (teenager Dead body in ranchi waterfall found). वह खेलने के लिए घर से निकला था.

teenager Dead body in ranchi waterfall found
खेलने गए किशोर का झरने में मिला शव
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 11:11 PM IST

बेड़ोः रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र के लहना स्थित झरने के मुहाने पर सोमवार को पुलिस ने 13 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया (teenager Dead body in ranchi waterfall found). किशोर की पहचान बड़काटोली निवासी रंजीत राम के पुत्र यथार्थ कुमार उर्फ काकून का के रूप में की गई है. वह बेथनी कॉन्वेंट स्कूल मखमंदरो में छठी कक्षा का छात्र था.

ये भी पढ़ें-गढ़वा में आदिम जनजाति के लोगों की पेड़ से बांधकर पिटाई, सिर मुंडाया, पानी पिलाने से भी रोका

पुलिस के मुताबिक किशोर रविवार को हाई स्कूल के मैदान में खेलने के लिए साइकिल से घर से निकला था. लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आया तो परिजन खोजने लगे,लेकिन उसका पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने थाने में लापता किशोर की सूचना दी. इधर सोमवार को दोपहर में झरने के समीप किशोर का शव मिलने की सूचना पर उसके पिता रंजीत राम पहुंचे. उन्होंने शव की पहचान अपने बेटे काकून के रूप में की.

किशोर के शरीर पर जांघिया ही बस बचा था तथा साइकिल और उसके कपड़े गायब थे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. शव मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. वह घर का इकलौता चिराग था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह अपने दोस्तों के साथ झरने में नहाने गया था, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और निकल नहीं पाया. बाद में साथी डरकर भाग गए.किशोर के चेहरे रक चोट का निशान है . उसके मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल है .

बेड़ोः रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र के लहना स्थित झरने के मुहाने पर सोमवार को पुलिस ने 13 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया (teenager Dead body in ranchi waterfall found). किशोर की पहचान बड़काटोली निवासी रंजीत राम के पुत्र यथार्थ कुमार उर्फ काकून का के रूप में की गई है. वह बेथनी कॉन्वेंट स्कूल मखमंदरो में छठी कक्षा का छात्र था.

ये भी पढ़ें-गढ़वा में आदिम जनजाति के लोगों की पेड़ से बांधकर पिटाई, सिर मुंडाया, पानी पिलाने से भी रोका

पुलिस के मुताबिक किशोर रविवार को हाई स्कूल के मैदान में खेलने के लिए साइकिल से घर से निकला था. लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आया तो परिजन खोजने लगे,लेकिन उसका पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने थाने में लापता किशोर की सूचना दी. इधर सोमवार को दोपहर में झरने के समीप किशोर का शव मिलने की सूचना पर उसके पिता रंजीत राम पहुंचे. उन्होंने शव की पहचान अपने बेटे काकून के रूप में की.

किशोर के शरीर पर जांघिया ही बस बचा था तथा साइकिल और उसके कपड़े गायब थे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. शव मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. वह घर का इकलौता चिराग था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह अपने दोस्तों के साथ झरने में नहाने गया था, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और निकल नहीं पाया. बाद में साथी डरकर भाग गए.किशोर के चेहरे रक चोट का निशान है . उसके मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.