रांची: रांची पुलिस (Ranchi Police) ने बीट पुलिसिंग (Beat policing) को लेकर टीम बनाई है जो रविवार को लांच कर दी गई है. सोमवार से जिले के थाना स्तर पर पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्र का काम संभाल लेंगे. इसके साथ ही रांची पुलिस की ओर से एक बीट बुक भी तैयार किया गया है जो बिट पर तैनात पुलिसकर्मियों को सौंप दिया गया है. रविवार को रांची पुलिस लाइन में बीट पर तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को सिटी एसपी ने ब्रीफ किया और क्या-क्या काम करना है इसकी जानकारी दी.
यह भी पढ़ेंःरांची पुलिस तैयार कर रही जमीन माफियाओं की कुंडली, गंभीर मामलों के आरोपी होंगे जिलाबदर
पुलिस लाइन में आए बीट पुलिस पदाधिकारियों को बीट बुक भी सौंप दिया गया है. इस बीट बुक में उन इलाके का नक्शा और पूरा ब्योरा दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही बीट बुक में उस इलाके की आबादी, पुलिस के मददगार, गैर मददगार, अपराधी, जेल से छूटे अपराधी, फरार अपराधी, स्कूल-कॉलेज, सरकारी और निजी कार्यालय, बैंक का डाटा तैयार किया जाएगा. इसको लेकर बीट बुक में अलग-अलग कॉलम बनाए गए हैं. प्रत्येक हर कॉलम में संबंधित ब्योरा बीट के पदाधिकारी और ऑफिसर दर्ज करेंगे. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर यह स्पेशल बीट बुक तैयार किया गया है. सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि बीट बुक के माध्यम से इलाके का पूरा डाटा तैयार करना है.
किराएदारों का भी होगा सत्यापन
बीट पुलिसिंग में तैनात पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है कि अपने-अपने क्षेत्र के एक-एक किराएदारों का सत्यापन करें ताकि शहर में आने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान की जा सके. राजधानी रांची में हाल के दिनों में किराये के मकान में अपराधियों और नक्सलियों के रहने की सूचना मिली है. इसके बाद यह फैलसा लिया गया है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण बिट पुलिसिंग पर ब्रेक लग गया था जिसे अब नए तरीके से लांच किया गया है.