ETV Bharat / state

Teachers Appointment In Jharkhand: झारखंड में मार्च तक होगी 12 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, जानिए शिक्षा विभाग की क्या है तैयारी - झारखंड न्यूज

झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है. राज्य में हजारों शिक्षकों की नियुक्ति सरकार करने जा रही है. इससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी भी दूर होगी और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. नियुक्ति प्रक्रिया को जेपीएससी की ओर से हरी झंडी दे दी गई है. एक से डेढ़ माह के अंदर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. कितने शिक्षकों की होगी बहाली और क्या है शिक्षा विभाग की कार्य योजना जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Teachers Appointment In Jharkhand
Department of School Education and Literacy
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 4:31 PM IST

रांची: राज्य में मार्च तक 12 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी. शिक्षा विभाग ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है. जिसके तहत हाई स्कूलों में करीब 9600 और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और मॉडल विद्यालय में 3000 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इतना ही जेपीएससी के माधयम से 39 प्रधानाध्यापकों की भी नियुक्ति की हरी झंडी मिल गई है. गौरतलब है कि राज्य भर में 35430 स्कूल हैं, जिसमें वर्तमान में 1,15,790 शिक्षक कार्यरत हैं. आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कक्षा एक से पांच में 30 छात्र पर एक शिक्षक, कक्षा छह से आठ में 23 छात्र एक शिक्षक और कक्षा नौवीं और 10वीं में 33 छात्र पर एक शिक्षक हैं. वहीं कक्षा 11वीं और 12वीं में 55 छात्र पर एक शिक्षक हैं. शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने कहा है कि इससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी को काफी हद तक पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढे़ं-राहतभरी खबरः झारखंड के 11 गैर-अनुसूचित जिलों में हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति की जगी आस

ऐसे होगी शिक्षकों की नियुक्तिः इस साल मार्च तक बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने कार्य योजना तैयार कर ली है. जिसके तहत जेएसएससी के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर साल 2016 से चल रही टीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति को अंतिम रूप दिया जाएगा. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के 15 दिसंबर 2022 को आए फैसले के अनुरूप झारखंड कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न विषयों के लिए राज्य स्तरीय मेधा सूची तैयार कर नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप देगी. संभावना यह है कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग 9600 हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राज्य स्तरीय मेधा सूची जारी कर सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन का कार्य शुरू करेगी. इसी तरह शिक्षा विभाग ने राज्य के मॉडल और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालयों के लिए जिला स्तर पर कॉन्ट्रैक्ट आधारित शिक्षकों को नियुक्त करने में जुटी है. विभाग के अधिकारियों का मानना है की कॉन्ट्रैक्ट आधारित शिक्षकों की नियुक्ति मार्च के द्वितीय सप्ताह तक पूरी कर ली जाएगी. जिससे विभाग को करीब 3000 शिक्षक मिल जाएंगे. हालांकि इनकी नियुक्ति 11 महीने के लिए ही होगी, लेकिन इनकी सेवा विस्तार आगे भी हो सकता है.

जेपीएससी से होगी 39 प्राचार्यो की नियुक्तिः राजकीय प्राथमिक माध्यमिक और उच्चतर शिक्षा के लिए प्लस टू स्कूलों में प्राचार्यो की नियुक्ति करने की हरी झंडी शिक्षा विभाग ने दे दिया है. जिसके तहत जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा आयोग) के माध्यम से राजकीय राजकीयकृत बालक और बालिका प्लस टू विद्यालयों में प्राचार्य के 39 पदों पर सीधी नियुक्ति होगी. शिक्षा विभाग ने इसके लिए जेपीएससी को अधियाचना भेज दी है. गौरतलब है कि झारखंड में 13000 माध्यमिक स्तर के सरकारी विद्यालय हैं, जहां 3296 प्रधानाध्यापकों के पद सृजित हैं. जिसमें से 89 हेड मास्टर विद्यालयों में कार्यरत हैं. सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रत्येक उत्क्रमित विद्यालय में तीन संविदा आधारित पदों का सृजन किया गया है.

रांची: राज्य में मार्च तक 12 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी. शिक्षा विभाग ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है. जिसके तहत हाई स्कूलों में करीब 9600 और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और मॉडल विद्यालय में 3000 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इतना ही जेपीएससी के माधयम से 39 प्रधानाध्यापकों की भी नियुक्ति की हरी झंडी मिल गई है. गौरतलब है कि राज्य भर में 35430 स्कूल हैं, जिसमें वर्तमान में 1,15,790 शिक्षक कार्यरत हैं. आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कक्षा एक से पांच में 30 छात्र पर एक शिक्षक, कक्षा छह से आठ में 23 छात्र एक शिक्षक और कक्षा नौवीं और 10वीं में 33 छात्र पर एक शिक्षक हैं. वहीं कक्षा 11वीं और 12वीं में 55 छात्र पर एक शिक्षक हैं. शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने कहा है कि इससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी को काफी हद तक पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढे़ं-राहतभरी खबरः झारखंड के 11 गैर-अनुसूचित जिलों में हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति की जगी आस

ऐसे होगी शिक्षकों की नियुक्तिः इस साल मार्च तक बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने कार्य योजना तैयार कर ली है. जिसके तहत जेएसएससी के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर साल 2016 से चल रही टीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति को अंतिम रूप दिया जाएगा. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के 15 दिसंबर 2022 को आए फैसले के अनुरूप झारखंड कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न विषयों के लिए राज्य स्तरीय मेधा सूची तैयार कर नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप देगी. संभावना यह है कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग 9600 हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राज्य स्तरीय मेधा सूची जारी कर सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन का कार्य शुरू करेगी. इसी तरह शिक्षा विभाग ने राज्य के मॉडल और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालयों के लिए जिला स्तर पर कॉन्ट्रैक्ट आधारित शिक्षकों को नियुक्त करने में जुटी है. विभाग के अधिकारियों का मानना है की कॉन्ट्रैक्ट आधारित शिक्षकों की नियुक्ति मार्च के द्वितीय सप्ताह तक पूरी कर ली जाएगी. जिससे विभाग को करीब 3000 शिक्षक मिल जाएंगे. हालांकि इनकी नियुक्ति 11 महीने के लिए ही होगी, लेकिन इनकी सेवा विस्तार आगे भी हो सकता है.

जेपीएससी से होगी 39 प्राचार्यो की नियुक्तिः राजकीय प्राथमिक माध्यमिक और उच्चतर शिक्षा के लिए प्लस टू स्कूलों में प्राचार्यो की नियुक्ति करने की हरी झंडी शिक्षा विभाग ने दे दिया है. जिसके तहत जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा आयोग) के माध्यम से राजकीय राजकीयकृत बालक और बालिका प्लस टू विद्यालयों में प्राचार्य के 39 पदों पर सीधी नियुक्ति होगी. शिक्षा विभाग ने इसके लिए जेपीएससी को अधियाचना भेज दी है. गौरतलब है कि झारखंड में 13000 माध्यमिक स्तर के सरकारी विद्यालय हैं, जहां 3296 प्रधानाध्यापकों के पद सृजित हैं. जिसमें से 89 हेड मास्टर विद्यालयों में कार्यरत हैं. सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रत्येक उत्क्रमित विद्यालय में तीन संविदा आधारित पदों का सृजन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.