ETV Bharat / state

झारखंड में कब खुलेंगे पहली से पांचवी कक्षाओं तक स्कूल! जानिए सरकार पर क्यों उठ रहे सवाल - रांची समाचार

झारखंड में बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए पहली से पांचवी कक्षाओं तक स्कूल अब तक नहीं खुले हैं. लेकिन राज्य में बड़े-बड़े आयोजन हो रहे हैं. जिससे शिक्षक संघ के साथ-साथ अभिभावक भी नाराज हैं. वो लगातार सरकार पर सवाल उठा रहे हैं और जल्द से जल्द स्कूल खोलने की मांग कर रहे हैं.

Teachers union demanded to open school
स्कूल खोलने की मांग
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 5:55 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच के दौरान जेएससीए स्टेडियम में 100 फीसदी दर्शकों की एंट्री हुई थी. उसके बाद से राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सामाजिक संगठनों के साथ-साथ अभिभावकों ने राज्य में पहली से पांचवी कक्षाओं के लिए भी स्कूल खोलने की मांग शुरू कर दी है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस: 60 शिक्षकों को किया गया सम्मानित, सीएम हेमंत को दिया धन्यवाद

कोरोना का प्रभाव कम होते ही विभिन्न राज्यों में प्राथमिक से लेकर सीनियर बच्चों के लिए स्कूल खोले गए हैं. लेकिन झारखंड में अभी भी प्राथमिक बच्चों के लिए क्लास वन से फाइव तक स्कूल नहीं खोले गए हैं. जबकि विभिन्न आयोजनों के साथ-साथ बड़े-बड़े आयोजन और क्रिकेट मैच तक 100 फीसदी दर्शकों के साथ रांची में आयोजित हो रहे हैं. इसके बावजूद राज्य सरकार स्कूलों की ओर ध्यान नहीं दे रही है. विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. लोगों का कहना है कि यह सरकार दोहरी रवैया अपना रही है. आखिर स्कूलों को क्यों नहीं खोला जा रहा है. यह समझ से परे है.

देखें पूरी खबर


क्लास सिक्स के ऊपर कक्षाएं हो रही संचालित

झारखंड में कक्षा 6 से बारहवीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही है. वहीं यूनिवर्सिटी और कॉलेज भी खोल दिए गए हैं. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का ख्याल रखा जा रहा है. लेकिन अब तक बच्चों के लिए स्कूल नहीं खोले गए है. स्कूल खोलने की मांग लगातार हो रही हैं. स्कूल प्रबंधकों की ओर से तमाम तरह की तैयारियां कर ली गई है. सरकार के आदेश मिलते ही स्कूल प्रबंधक बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने को लेकर तैयार हैं. झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस ओर गंभीरता दिखाने की अपील की है. साथ ही जल्द से जल्द जूनियर बच्चों के लिए स्कूल खोलने की मांग की है. दूसरी ओर प्राइवेट स्कूलों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक दुबे ने भी मुख्यमंत्री से इस ओर ध्यान देने की अपील की है.


इसे भी पढे़ं: झारखंड के सरकारी स्कूल में जनरल कैटेगरी के छात्रों को भी मिलेगी साइकिल, 9वीं और 10वीं के बच्चों को भी किताब


बच्चों के लिए स्कूल खुलने के मिल रहे हैं संकेत

वहीं जानकारी मिल रही है कि राज्य में पहली से पांचवी कक्षा के लिए भी स्कूल जल्द खुल सकते हैं. इनमें सरकारी और निजी दोनों स्कूल शामिल हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली झारखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकार की अगली बैठक में इसपर फैसला हो सकता है. बैठक नवंबर में ही आयोजित होगी.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच के दौरान जेएससीए स्टेडियम में 100 फीसदी दर्शकों की एंट्री हुई थी. उसके बाद से राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सामाजिक संगठनों के साथ-साथ अभिभावकों ने राज्य में पहली से पांचवी कक्षाओं के लिए भी स्कूल खोलने की मांग शुरू कर दी है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस: 60 शिक्षकों को किया गया सम्मानित, सीएम हेमंत को दिया धन्यवाद

कोरोना का प्रभाव कम होते ही विभिन्न राज्यों में प्राथमिक से लेकर सीनियर बच्चों के लिए स्कूल खोले गए हैं. लेकिन झारखंड में अभी भी प्राथमिक बच्चों के लिए क्लास वन से फाइव तक स्कूल नहीं खोले गए हैं. जबकि विभिन्न आयोजनों के साथ-साथ बड़े-बड़े आयोजन और क्रिकेट मैच तक 100 फीसदी दर्शकों के साथ रांची में आयोजित हो रहे हैं. इसके बावजूद राज्य सरकार स्कूलों की ओर ध्यान नहीं दे रही है. विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. लोगों का कहना है कि यह सरकार दोहरी रवैया अपना रही है. आखिर स्कूलों को क्यों नहीं खोला जा रहा है. यह समझ से परे है.

देखें पूरी खबर


क्लास सिक्स के ऊपर कक्षाएं हो रही संचालित

झारखंड में कक्षा 6 से बारहवीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही है. वहीं यूनिवर्सिटी और कॉलेज भी खोल दिए गए हैं. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का ख्याल रखा जा रहा है. लेकिन अब तक बच्चों के लिए स्कूल नहीं खोले गए है. स्कूल खोलने की मांग लगातार हो रही हैं. स्कूल प्रबंधकों की ओर से तमाम तरह की तैयारियां कर ली गई है. सरकार के आदेश मिलते ही स्कूल प्रबंधक बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने को लेकर तैयार हैं. झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस ओर गंभीरता दिखाने की अपील की है. साथ ही जल्द से जल्द जूनियर बच्चों के लिए स्कूल खोलने की मांग की है. दूसरी ओर प्राइवेट स्कूलों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक दुबे ने भी मुख्यमंत्री से इस ओर ध्यान देने की अपील की है.


इसे भी पढे़ं: झारखंड के सरकारी स्कूल में जनरल कैटेगरी के छात्रों को भी मिलेगी साइकिल, 9वीं और 10वीं के बच्चों को भी किताब


बच्चों के लिए स्कूल खुलने के मिल रहे हैं संकेत

वहीं जानकारी मिल रही है कि राज्य में पहली से पांचवी कक्षा के लिए भी स्कूल जल्द खुल सकते हैं. इनमें सरकारी और निजी दोनों स्कूल शामिल हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली झारखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकार की अगली बैठक में इसपर फैसला हो सकता है. बैठक नवंबर में ही आयोजित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.