ETV Bharat / state

मार्च 2023 तक 25.50 लाख किसानों को केसीसी देने का लक्ष्य, जानें अभी कितने कार्ड राज्य में बने

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 11:04 PM IST

राज्य सरकार ने मार्च 2023 तक 25.50 लाख किसानों को केसीसी से जोड़ने (KCC in jharkhand) का लक्ष्य तय किया है. आंकड़ों के मुताबिक 15 सितंबर 2022 तक 19,18,511 केसीसी धारक राज्य में हो गए हैं, जबकि सितंबर 2021 के बाद 5,34,331 नए केसीसी को स्वीकृति दी गई है.

Target to give 25.50 lakh farmers KCC in jharkhand by March 2023
मार्च 2023 तक 25.50 लाख किसानों को केसीसी देने का लक्ष्य

रांचीः राज्य सरकार ने मार्च 2023 तक 25.50 लाख किसानों को केसीसी से जोड़ने का लक्ष्य तय किया (KCC in jharkhand) है. आंकड़ों के मुताबिक 15 सितंबर 2022 तक 19,18,511 केसीसी धारक राज्य में हो गए हैं, जबकि सितंबर 2021 के बाद 5,34,331 नए केसीसी को स्वीकृति दी गई है.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने टोक्यो में अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा से मुलाकात की

केसीसी के प्रति सरकार गंभीरः केसीसी के तहत जून 2021 में 420.74 करोड़, अगस्त 2021 में 581.53 करोड़, अक्टूबर 2021 में 685.16 करोड़, दिसंबर 2021 में 914.2 करोड़ एवं अप्रैल 2022 में 1313.36 करोड़ की राशि बैंक द्वारा स्वीकृत की गई है. वहीं अप्रैल 2022 में 17.76 लाख, सितंबर 2022 में 19.50 लाख किसानों को केसीसी प्रदान किया गया. दिसंबर 2022 तक 22.50 लाख एवं मार्च 2023 तक 25.50 लाख किसानों को केसीसी प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

गौरतलब है कि किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण किसानों को 7 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध होता है, जिसे समय सीमा के अंदर वापस करने पर 3 प्रतिशत ब्याज भारत सरकार द्वारा माफ किया जाता है. इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा यहां के किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त 3 प्रतिशत ब्याज में मदद की जा रही है.

इस प्रकार समय सीमा के अंदर किसान द्वारा ऋण वापस किए जाने पर किसान को मात्र 1 प्रतिशत ब्याज का बोझ पड़ता है. अबतक राज्य सरकार के प्रयास से 8,96,108 किसानों का केसीसी आवेदन पत्र पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर लिया गया है.

रांचीः राज्य सरकार ने मार्च 2023 तक 25.50 लाख किसानों को केसीसी से जोड़ने का लक्ष्य तय किया (KCC in jharkhand) है. आंकड़ों के मुताबिक 15 सितंबर 2022 तक 19,18,511 केसीसी धारक राज्य में हो गए हैं, जबकि सितंबर 2021 के बाद 5,34,331 नए केसीसी को स्वीकृति दी गई है.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने टोक्यो में अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा से मुलाकात की

केसीसी के प्रति सरकार गंभीरः केसीसी के तहत जून 2021 में 420.74 करोड़, अगस्त 2021 में 581.53 करोड़, अक्टूबर 2021 में 685.16 करोड़, दिसंबर 2021 में 914.2 करोड़ एवं अप्रैल 2022 में 1313.36 करोड़ की राशि बैंक द्वारा स्वीकृत की गई है. वहीं अप्रैल 2022 में 17.76 लाख, सितंबर 2022 में 19.50 लाख किसानों को केसीसी प्रदान किया गया. दिसंबर 2022 तक 22.50 लाख एवं मार्च 2023 तक 25.50 लाख किसानों को केसीसी प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

गौरतलब है कि किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण किसानों को 7 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध होता है, जिसे समय सीमा के अंदर वापस करने पर 3 प्रतिशत ब्याज भारत सरकार द्वारा माफ किया जाता है. इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा यहां के किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त 3 प्रतिशत ब्याज में मदद की जा रही है.

इस प्रकार समय सीमा के अंदर किसान द्वारा ऋण वापस किए जाने पर किसान को मात्र 1 प्रतिशत ब्याज का बोझ पड़ता है. अबतक राज्य सरकार के प्रयास से 8,96,108 किसानों का केसीसी आवेदन पत्र पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.