ETV Bharat / state

चतरा जिला का टंडवा अंचल दो भाग में बंटा, प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 8:32 PM IST

चतरा जिला का टंडवा अंचल दो भाग में बंटा गया है. एक अंचल का नाम टंडवा-1 और नवसृजित अंचल टंडवा-2 के नाम से जाना जाएगा. राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी है.

tandwa-zone-of-chatra-district-divided-into-two-parts-cm-approved-proposal-in-ranchi
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रांचीः चतरा जिला का टंडवा अंचल दो भाग में बंटा गया है. एक अंचल का नाम टंडवा-1 और नवसृजित अंचल टंडवा-2 के नाम से जाना जाएगा. राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी है. टंडवा अंचल को दो नए अंचलों में विभक्त करने से संबंधित प्रस्ताव को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रशासनिक इकाईयों के पुनर्गठन सृजन के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा पर यह निर्णय लिया गया.

वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक टंडवा अंचल की कुल जनसंख्या 1,26, 319 है. इस अंचल में कुल 11 हल्के आते हैं. इस अंचल का विभाजन होने के बाद टंडवा-1 में कुल जनसंख्या 81, 265 और 6 हल्के होंगे. इन हल्कों में सराडू, टंडवा, कल्याणपुर, बेंती, बड़गांव और कीचटो शामिल है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में पारा शिक्षकों ने सत्ता पक्ष के विधायकों का घेरा घर, 24 जनवरी को मंत्रियों के आवास पर प्रदर्शन

वहीं टंडवा-2 अंचल की आबादी 45,067 होगी और इसमें 5 हल्के होंगे. इन हल्कों में पदमपुर, तेलियाडीह उर्फ नावाडीह, कबरा, कोयद और कोकला उर्फ कसियाडीह शामिल है. प्रशासनिक कार्य को सरल और सुचारू बनाने के लिए टंडवा अंचल को दो भागों में बांटा गया है.

रांचीः चतरा जिला का टंडवा अंचल दो भाग में बंटा गया है. एक अंचल का नाम टंडवा-1 और नवसृजित अंचल टंडवा-2 के नाम से जाना जाएगा. राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी है. टंडवा अंचल को दो नए अंचलों में विभक्त करने से संबंधित प्रस्ताव को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रशासनिक इकाईयों के पुनर्गठन सृजन के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा पर यह निर्णय लिया गया.

वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक टंडवा अंचल की कुल जनसंख्या 1,26, 319 है. इस अंचल में कुल 11 हल्के आते हैं. इस अंचल का विभाजन होने के बाद टंडवा-1 में कुल जनसंख्या 81, 265 और 6 हल्के होंगे. इन हल्कों में सराडू, टंडवा, कल्याणपुर, बेंती, बड़गांव और कीचटो शामिल है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में पारा शिक्षकों ने सत्ता पक्ष के विधायकों का घेरा घर, 24 जनवरी को मंत्रियों के आवास पर प्रदर्शन

वहीं टंडवा-2 अंचल की आबादी 45,067 होगी और इसमें 5 हल्के होंगे. इन हल्कों में पदमपुर, तेलियाडीह उर्फ नावाडीह, कबरा, कोयद और कोकला उर्फ कसियाडीह शामिल है. प्रशासनिक कार्य को सरल और सुचारू बनाने के लिए टंडवा अंचल को दो भागों में बांटा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.