रांची: मुख्यमंत्री के आवासीय सचिवालय के बाहर राज्य भर से आये टाना भगत के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन (Tana Bhagat protest in front of CM residence in Ranchi) किया. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय के समक्ष पहुंचे टाना भगत, (Tana Bhagat demonstration) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन संबंधी मामले में मिलने की जिद पर अड़े थे. टाना भगतों का कहना था कि झारखंड में जमीन के असली मालिक टाना भगत समुदाय हैं, इसलिए जमीन से संबंधित कागजात पर मालिक के नाम के स्थान पर टाना भगत समुदाय लिखा होना चाहिए. इससे पहले भी इस मुद्दे पर टाना भगतों की मुख्यमंत्री से वार्ता हो चुकी है, पर नतीजा कुछ नहीं निकला है.
ये भी पढ़ें- बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है टाना भगतों का गांव निंद्रा, आजादी की जंग में दी थी कुर्बानी
महात्मा गांधी के अनुयायी हैं टाना भगत
टाना भगत समुदाय महात्मा गांधी के अनुयायी माने जाते हैं और आज भी उनके वंशज टाना भगत अपनी दिनचर्या में बापू के बताए रास्ते को अमल करते हैं. आजादी की लड़ाई में बापू के आह्वान पर इन टाना भगतों ने भी अपनी भूमिका निभाई थी और फिरंगियों के कोपभाजन का शिकार हुए थे.