रांचीः कैश कांड में फंसे कांग्रेस के तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप निलंबन मुक्त हो गए हैं. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इसकी घोषणा की है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनका निलंबन रद्द किया है.
ये भी पढ़ेंः Cash Scam in Jharkhand: झारखंड हाई कोर्ट ने कैश कांड में FIR को किया निरस्त, विधायकों ने कहा हमें फंसाने की थी साजिश
पश्चिम बंगाल में कैश कांड में पकडे गए कांग्रेस के तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को पार्टी ने निलंबन मुक्त कर दिया है. काग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पत्र पर प्रदेश इकाई ने उनका निलंबन रद्द कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपनी अनुशंसा काग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा था. दिल्ली में केंद्रीय टीम ने पूरे मामले की समीक्षा की और प्रदेश कांग्रेस इकाई को निलंबन खत्म करने का पत्र भेजा था. काग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पत्र के आलोक में झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने काग्रेस के तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को निलंबन मुक्त कर दिया है.
क्या है पूरा मामला: दरअसल 30 जुलाई 2022 को झारखंड कांग्रेस के 3 विधायकों को हावड़ा पुलिस ने 48 लाख कैश के साथ पकड़ा था. कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को 48 लाख रुपए के साथ कोलकाता जा रहे थे. पुलिस को सूचना दी गई थी कि गाड़ी में बहुत कैश है. पुलिस ने गाड़ी को रोका और जांच की और कुल 48 लाख कैश पकड़ा गया था.
कैश पकड़े जाने के बाद कांग्रेस के तीनो विधायकों के हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया था. उसके बाद काग्रेस ने अपने तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया था. हालांकि बाद में कोर्ट में ने पूरे मामले को ही खारिज कर दिया था.