रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा के तीनों निलंबित विधायक विधानसभा पोर्टिको में बड़े ही अनोखे अंदाज में विरोध करते दिखे. मंगलवार को निलंबित हुए बीजेपी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण, सचेतक जेपी पटेल और विधायक भानू प्रताप शाही अपने पार्टी के सहयोगी विधायक के साथ बिस्तर लेकर विधानसभा पहुंचे. विधानसभा पोर्टिको में बिस्तर पर बैठे इन भाजपा विधायकों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की और विधानसभा अध्यक्ष के फैसले का विरोध किया.
सचेतक जेपी पटेल ने स्पीकर पर पक्षपात करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं भाजपा विधायक अमित मंडल ने सरकार पर युवा विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा. इसके लिए चाहे कितने भी विधायक को निलंबित होना पड़े.
इधर विपक्ष के कड़े तेवर पर सत्ता पक्ष भी झुकता हुआ नहीं दिखा. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशान साधते हुए कहा कि आज जमीन पर बैठे हैं. 2024 में खटिया लेकर घर में बैठने को मजबूर हो जाएंगे ये भाजपा विधायक.
रणधीर सिंह की अनुपस्थिति पर ली चुटकी: इरफान अंसारी ने इस दौरान अपने मित्र और भाजपा विधायक रणधीर सिंह को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने सदन में रणधीर सिंह की अनुपस्थिति पर चुटकी लेते हुए कहा कि चूंकि नेता प्रतिपक्ष एक दलित को बनाया गया है, इसलिए रणधीर सिंह सदमे में हैं. जिस वक्त इरफान अंसारी यह बात मीडिया के समक्ष बोल रहे थे, उसी समय भाजपा विधायक रणधीर सिंह भी विधानसभा परिसर में पहुंच गए और इरफान अंसारी शर्माने लगे.
भाजपा विधायक रणधीर सिंह भी भला अपने मित्र और कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को कैसे छोड़ते. उन्होंने भी पलटवार करते हुए कहा कि हीरो बाद में आता है, विलन तो ऐसे ही बोलता रहता है. बहरहाल, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक झोक और आरोप प्रत्यारोप के साथ चौथे दिन की झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 11 बजे से हुई. लेकिन कुछ देर की कार्यवाही के बाद ही हंगामे के कारण सदन को स्थगित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र का चौथा दिन: 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति संबंधी विधेयक लायेगी हेमंत सरकार
यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन, सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित
यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: बीजेपी विधायकों के निलंबन पर जमकर हुई सियासत, आमने सामने हुआ सत्ता पक्ष विपक्ष