रांची: कांके थाना क्षेत्र में संत पॉल कॉलेज के छात्र रोहित मुंडा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि रोहित अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. वहीं पर उसके साथ लड़की के परिजनों ने मारपीट की , जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
रांची के कांके इलाके में रहने वाला रोहित का पास के गांव की लड़की से प्रेम संबंध था. प्रेमिका के घर वालों को दोनों के बीच संबंध मंजूर नहीं था. इस मामले को लेकर लड़की के परिजनों ने कई बार रोहित को समझाया भी था और उसे लड़की से दूर रहने को कहा था.
सोमवार को की गई थी मारपीट
लड़की के परिजनों के मना करने के बावजूद रोहित अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. इसी बीच वह अचानक घर से बिना बताए चला गया. बुधवार की सुबह घर वालों की सूचना मिली कि रोहित का शव गांव के बाहर पड़ा हुआ है, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
लड़की के परिजनों को मंजूर नहीं था रिश्ता
रोहित की मौत की खबर सुन उसके कॉलेज के कई दोस्त रिम्स स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे.रोहित के दोस्तों ने बताया कि मारवाड़ी कॉलेज में पढ़ने वाली अपनी प्रेमिका को रोहित बहुत ज्यादा प्यार करता था. लड़की के परिजनों को यह बिल्कुल मंजूर नहीं था. यही वजह है कि उसके साथ मारपीट की गई. साथ ही रोहित के बड़े भाई रॉकी मुंडा ने बताया कि बहुत ज्यादा मारपीट होने की वजह से रोहित की मौत हो गई है.
पुलिस जांच में जुटी
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने रोहित के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. कांके थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि रोहित के परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है. जिसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रोहित की मौत की असली वजह का खुलासा हो जाएगा. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.