कटिहार: मनिहारी थाना क्षेत्र में झारखंड पुलिस के जवान की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जवान, अपने मौसा के घर आया था जहां उसकी संदेहास्पद हालत में मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक के पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
रिश्तेदारों पर लगाया आरोप
घटना जिला के मनिहारी थाना क्षेत्र इलाके का है. झारखंड के साहिबगंज इलाके की रहने वाली रानी देवी ने अपने पति की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. हत्या का आरोप मृतक के मौसा, मौसी और मौसेरे भाई पर लगाया हैं. बताया जाता हैं कि साहिबगंज की रहने वाली रानी देवी की शादी मनिहारी थाना क्षेत्र के दोगच्छी केवाला गांव के लखपति मंडल के साथ हुई थी. लखपति मंडल, झारखंड पुलिस का जवान था और इन दिनों वो पलामू में पोस्टेड था. बीते 25 दिसंबर को पीड़ित दोगच्छी केवाला अपने मौसा बुद्धदेव मंडल के घर आये थे.
मृतक के शव घर पहुंचाया गया
29 दिसंबर को सूचना मिली कि लखपति की मौत हो गयी. आनन-फानन में मृतक के घरवाले साहेबगंज से मनिहारी पहुंचते कि उससे पहले सभी ने मृतक का शव मनिहारी से साहेबगंज उसके घर पहुंचा दिया. मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसकी पति की मौत नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या हैं और हत्या करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसके रिश्तेदार हैं.
रानी देवी के बयान के आधार पर धारा- 302 में प्राथिमकी दर्ज की गई है. इस घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट साहेबगंज जिले के जिरवाबाड़ी ओपी में दर्ज की गयी थी. साहेबगंज पुलिस ने मनिहारी थाने को केस ट्रांसफर कर दिया है. लिहाजा मनिहारी थाने में इस बाबत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है.
-विकास कुमार, एसपी